Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2676905
photoDetails1mpcg

बाबा खाटू श्याम की भक्ति में रंगी नीमच की गलियां, भोलेनाथ की बारात और मसानी होली ने खूब जमाया रंग

Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच में घंटाघर स्थित प्राचीन नृसिंह मंदिर में 29वें फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. फूलों से सजे खाटू श्याम बाबा के रथ को भक्तों ने खींचा. अघोरी होली, लेडीज डमरू पार्टी और आदिवासी नृत्य ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. रथ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंची, जहां महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हुआ.

1/7

नीमच में सोमवार शाम श्री खाटू श्याम मित्र मंडल का 29वां फाग महोत्सव आयोजित किया गया. देर रात तक शहर खाटू श्याम की भक्ति में डूबा रहा. तिलक मार्ग से लेकर टैगोर मार्ग तक हर जगह चहल-पहल रही. शाम को जैसे ही श्याम बाबा रथ पर विराजमान हुए शहर जयकारों से गूंज उठा.

2/7

एक ओर बाबा का दिव्य रथ भक्तों को आकर्षित कर रहा था तो दूसरी ओर भोलेनाथ की बारात और मसानी अघोरियों की चिता भस्म की होली रंग जमा रही थी.

3/7

महाराष्ट्र से आई महिलाएं डमरू पार्टी की भक्ति धुन के साथ लोगों को आकर्षित करती हुई चल रही थीं. रथ यात्रा में बाहुबली हनुमान, शिव जी और नृसिंह के स्वागंधारी रचने वाले कलाकार अपना करतब दिखा रहे थे.

4/7

बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा में भोलेनाथ की बारात, अघोरी नृत्य, श्रीकृष्ण लीला, पंचमुखी भोलेनाथ और नरसिम्हा अवतार की झांकियां भी शामिल थीं.

5/7

मित्र मंडल के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने हाथों से खाटू श्याम बाबा के रथ को खींचकर यात्रा शुरू की.

6/7

रथयात्रा नयाबाजार, फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, कमल चौक, भारत माता-फोर जीरो चौराहा, पुस्तक बाजार, तिलक मार्ग, सर्राफा बाजार होते हुए मंदिर पहुंची. जहां महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ रथयात्रा का समापन हुआ. 

7/7

रथयात्रा में सबसे आगे श्रद्धालु धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे. उसके बाद मालवा के प्रसिद्ध बैंड और ढोल बज रहे थे. इन बैंडों पर युवा, पुरुष और महिलाएं नाचते और नारे लगाते हुए चल रहे थे.