Beautiful Honeymoon Places: शादी-विवाह का सीजन लगभग समाप्ति की ओर है. ऐसे में जिनकी-जिनकी शादी हो गई है, वे हनीमून मनाने की तैयारी में हैं. हनीमून ट्रिप पर अक्सर लोग गोवा, कश्मीर, मनाली, शिमला समेत प्राकृतिक जगहों की तलाश करते हैं. लेकिन जबसे इंदौर के राजा की पत्नी सोनम ने हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या कर दी. तब से हनीमून को लेकर शादी-शुदा लड़कों में भय का माहौल बना हुआ है. ऐसे में आज हम आपको मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हनीमून का ट्रिप आपके लिए यादगार तो होगा ही, साथ में आपकी पत्नी सातों जन्म तक आपको धोखा नहीं देगी. चलिए जानते हैं इस चमत्कारी कुंड के बारे में...
बताते चले कि इंदौर की सोनम द्वारा अपने पति राजा की हत्या और उससे कुछ महीने पहले मेरठ की मुस्कान द्वारा सौरभ की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. यही वजह है कि अब शादीशुदा युवा हनीमून ट्रिप पर जाने से पहले बहुत डर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसी चमत्कारी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अगर आप अपनी पत्नी के साथ चले गए, तो आप जन्म-जन्मांतर के लिए एक दूसरे को धोखा नहीं दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस चमत्कारी जगह के बारे में...
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित भदैया कुंड के बारे में. जिस कुंड को पति-पत्नी और प्रेमी जोड़ों के लिए वरदान माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी शादीशुदा दंपत्ती या गर्लफ्रेड-बॉयफ्रेंड इस कुंड में स्नान करता है. उन दोनों के बीच कभी मतभेद नहीं होता है. यही नहीं इस कुंड में स्नान करने से वो जन्म-जन्म के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं.
शिवपुरी जिले में स्थित इस कुंड को प्रेमी-प्रेमिका का झरना भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस भी पति-पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच कभी कोई विवाद हो, वो इस कुंड में नहा लें और इस पानी को पीले, तो विवाद हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाता है. यही नहीं इस कुंड में नहाने से प्यार भी बढ़ता है और लव लाइफ संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
भदैया कुंड एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. आप अगर हनीमून ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो आपकी इस यात्रा के दौरान इस कुंड पर जरुर जाना चाहिए. साथ ही यहां अपने पति के साथ स्नान करना चाहिए. क्योंकि यह एक ऐसा कपल्स के बीच चल रही लड़ाई दूर हो जाती है और वो हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं.
स्थानीय मान्यताओं के मुताबिक, भदैया कुंड को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां, कभी दो प्रेमी जोड़े अपने लव लाइफ से तंग आकर तप किया था और उसके बाद उन्होंने वरदान मांगा था कि आज से जो भी प्रेमी जोड़े या पति-पत्नी इस कुंड में स्नान करेंगे उनके प्रेम-प्रसंग या फिर वैवाहिक जीवन के बीच में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी. तभी से ऐसी मान्यता चली आ रही है कि जो भी प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार के लिए तड़पते हैं या जो पति-पत्नी एक दूसरे को खोने से डरते हैं वो यहां आकर एक साथ स्नान कर लेते हैं तो उनका प्यार हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं.
भदैया कुंड में हर समय पानी की उपलब्धता नहीं होती है. बारिश के सीजन में आमतौर पर जून से सितंबर के दौरान यह झरना पानी से भरा रहता है. जो देखने में बहुत मनोरम होता है. बाकी समय यह पानी बहुत कम होता है या फिर सुखा रहता है. एमपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब यहां जाने का सही समय चल रहा है.
बताया जाता है कि भदैया कुंड का संबंध महाभारत काल से हैं. बताया जाता है कि महाभारत काल में अर्जुन ने एक साथ 52 कुंडों निर्माण किया था, उसी समय भदैया कुंड का भी निर्माण उन्होंने किया था. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि यहां करीब 70 फीट ऊंचाई से गिरता झरना भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक का प्रतीक है. जो लोगों के प्रेम और आस्था का प्रतीक है. सावन के महीने में यहां पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ती है.
(Disclaimer: शिवपुरी जिले के भदैया कुंड से जुड़ी यह जानकारी सामान्य मान्यताओं और स्थानयी प्रचलित किंवदंतियों पर आधारित है, zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है. हम केवल जानकारी के लिहाज से भदैया कुंड से जुड़ी रोचकता के बारे में बताए हैं. )
ट्रेन्डिंग फोटोज़