Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2766323
photoDetails1mpcg

MP के इन इलाकों में करें सर्पगंधा की खेती, जबरदस्त होगी कमाई, घर में लगाने से सांप रहेंगे कोसों दूर

Sarpgandha Farming: खेती-किसानी में नई और मुनाफा देने वाली फसलों की खेती की तरफ किसानों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. इन फसलों से किसान कम वक्त में ही अच्छी कमाई हासिल कर ले रहे हैं. सर्पगंधा भी कुछ इसी तरह का फसल है. 

 

1/7

जानकारी के मुताबिक, सर्पगंधा अब सिर्फ जंगलों तक सीमित नहीं रही. मध्य प्रदेश के नीमच, राजगढ़ और दमोह जैसे जिलों में किसान अब इस औषधीय पौधे की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. खास बात ये है कि राजगढ़ जिले के तिरला गांव से बीज लेकर नीमच जिले में खेती की जा रही है, जिससे वहां के किसान भी मुनाफा कमा रहे हैं.

 

2/7

सर्पगंधा का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके फूल, बीज और खासकर जड़ें बाजार में बिकती हैं. यही वजह है कि किसान इसे बोने में रुचि दिखा रहे हैं, क्योंकि एक ही पौधे से लगातार कई साल तक कमाई होती रहती है.

 

3/7

इसकी खेती के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है. कृषि एक्सपर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, सर्पगंधा 10 से 38 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छे से उगता है. बलुई दोमट, सामान्य दोमट और भारी मिट्टी में इसकी फसल खूब लहलहाती है. ध्यान रहे, मिट्टी का पीएच 8.5 से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

 

4/7

सर्पगंधा को तीन तरीकों से उगाया जा सकता है. बीज, जड़ और कलम से. लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि खेत में पानी रुकना नहीं चाहिए, वरना पौधे जल्दी खराब हो सकते हैं. यानी खेत में जलनिकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए.

5/7

सर्पगंधा का पौधा बोने के 18 महीने बाद उपज देना शुरू करता है. इसके बाद करीब चार साल तक लगातार फूल और बीज मिलते रहते हैं. यानी एक बार मेहनत करो और कई साल तक मुनाफा कमाओ, यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

 

6/7

सिर्फ एक एकड़ खेत में 3.2 से 4 किलो बीज की जरूरत पड़ती है. एक एकड़ में किसान 7 से 9 क्विंटल सूखी जड़ें हासिल कर सकते हैं. इनकी कीमत बाजार में 3 हजार रुपये प्रति किलो तक जाती है. यानी एक एकड़ से लाखों की कमाई हो सकती है.

 

7/7

सिर्फ खेती ही नहीं, सर्पगंधा को लोग घरों के आसपास भी लगाते हैं. कहा जाता है कि इसकी खास गंध सांपों को पसंद नहीं आती, इसलिए ये उन्हें दूर रखता है. यानी कमाई भी और सुरक्षा भी. सर्पगंधा वाकई किसानों और घरों दोनों के लिए फायदेमंद पौधा है.

;