MP Weather Today-मध्यप्रदेश में इस समय बड़ा ही गजब मौसम देखने को मिल रहा है. कई हिस्सों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है, तो कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है. वहीं, बुधवार से गर्मी अलग-अलग रूप दिखाएगी. लेकिन इस दौरान लू के बीच दिन और रात के तापमान में 18-20 डिग्री का अंतर देखने को मिलेगा. मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
मध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी, लू का असर शुरू होगा. इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में लू चलेगी. लेकिन इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को करीब 28 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का दौर देखने को मिला. मंगलवार को भी मौसम विभाग ने 24 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है. अगले कुछ घंटों के दौरान तेज बारिश हो सकती है.
बारिश का दौर खत्म होने के बाद दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दिन का तापमान 40-45 डिग्री और रात का तापमान 20 -23 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है.सोमवार को दिन का तापमान उछाल के साथ ही 39.5 डिग्री दर्ज किया गया जो मंगलवार को बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में मंगलवार को गर्मी का असर तेज रहेगा. बारिश और आंधी की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी. यहां पारा करीब 40 डिग्री पहुंच सकता है.
सोमवार को मध्यप्रदेश में सबसे गर्म जिला रतलाम रहा, जहां तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा उज्जैन/धार जिले में 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 40 डिग्री और खरगोन में 39.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं अनूपपुर के अमरकंटक में सबसे कम 17.1 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं अगर बात करें प्रदेश के पांच बड़े शहरों की तो अधिकतम तापमान उज्जैन में दर्ज किया गया. यहां पारा 41 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा इंदौर का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री, भोपाल में 39.5 डिग्री, ग्वालियर में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 36.8 दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़