Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2683061
photoDetails1mpcg

MP का ये गांव है 'मिनी ब्राजील', PM मोदी भी हुए मुरीद, जमकर की तारीफ

mini brazil of MP-पीएम मोदी ने अमेरिकी पोडकास्टर को दिए एक इंटरव्यू में मध्यप्रदेश के शहडोल के बिचारपुर गांव का जिक्र किया. इस गांव का मिनी ब्राजील कहा जाता है. अब तक इस गांव से 80 से ज्यादा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं. हर साल इस गांव में 20-25 हजार दर्शकों की मौजूदगी में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होता है. हैरानी की बात तो ये है कि यह गांव कभी अवैध शराब के लिए कुख्यात हुआ करता था. लेकिन अब यहां की कहानी कुछ और ही है. 

 

1/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोडकास्ट में शहडोल के गांव का जिक्र किया, जिसे 'मिनी ब्राजील' के नाम से जाना जाता है. पीएम के जिक्र के बाद से यह गांव चर्चा में आ गया. पीएम ने जिस बिचारपुर गांव का जिक्र किया यह एक समय अवैध शराब और नशीले पदार्थों का अड्डा था.

 

2/7

अब बिचारपुर गांव नशे के लिए नहीं बल्कि फुटबॉल के उभरते सितारों के लिए जाना जाता है. यहां के लोगों की फुटबॉल के प्रति दीवानगी ने गांव को 'मिनी ब्राजील' की पहचान दिला दी. ढाई दशक में यहां लोगों ने नशा छोड़कर पूरे देशभर में नाम कमाया. 

 

3/7

इस गांव के मिनी ब्राजील बनने का सफर भी शानदार है. करीब ढाई दशक पहले यह गांव अवैध शराब के लिए कुख्यात था, हर कोई यहां नशे की गिरफ्त में था. 

 

4/7

गांव के बिगड़ते हालात और युवाओं के प्रभावित होते करियार के बीच कुछ गांव के युवाओं ने फुटबॉल खेलना शुरू किया. धीरे-धीरे फुटबॉल का क्रेज ऐसा बढ़ा की गांव के सभी युवा फुटबॉल खेलने लगे. 

 

5/7

गांव के युवाओं में फटबॉल का क्रेज लगातार बढ़ता गया. इस फुटबॉल के खेल से गांव की पहचान बदल गई और गांव का नाम मिनी ब्राजील पड़ गया. इस गांव से करीब 80 खिलाड़ी नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं. 

 

6/7

बिचारपुर गांव आदिवासी बाहुल्य है. पीएम मोदी इस गांव में जाकर यहां की आदिवासी महिलाओं और युवाओं से मिल चुके हैं. इस बात का जिक्र उन्होंने पोडकॉस्ट में भी किया. पीएम मोदी ने यहां के युवाओं से उनकी बात का भी जिक्र किया.

 

7/7

पीएम ने कहा कि जब गांव के युवकों से पूछा था कि आप कहां से हैं, तो युवकों का जवाब था कि मिनी ब्राजील से हैं. इसके बाद युवकों ने पीएम मोदी को गांव की कहानी बताई थी. अमेरिकी पोडकास्टर को दिए इंटरव्यू में पीएम ने युवकों से हुई चर्चा की पूरी कहानी सुनाई. 

 

;