Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2957078
Zee Madhya Pradesh ChhattisgarhPhotosसुकून कैसे मिले? जब प्रेमानंद महाराज से तान्या मित्तल ने पूछा था ये सावल, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक
photoDetails1mpcg

सुकून कैसे मिले? जब प्रेमानंद महाराज से तान्या मित्तल ने पूछा था ये सावल, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

Tanya Mittal Viral Video: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज जी से अपने जीवन के बारे में सवाल पूछती नज़र आ रही हैं. तान्या ने महाराज से पूछा कि उनके पास शोहरत, नाम और पैसा तो है, लेकिन आंतरिक खुशी की कमी क्यों है. कई यूज़र्स ने उनके इस सवाल का मज़ाक उड़ाया था.

 

प्रेमानंद महाराज के पास पहुंची थी तान्या मित्तल

1/6
प्रेमानंद महाराज के पास पहुंची थी तान्या मित्तल

ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल इन दिनों सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 19 में आने के बाद से वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. इसी बीच प्रेमानंद महाराज के दर्शन करते हुए उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

 

रियलिटी शो में आने से पहले का वीडियो

2/6
रियलिटी शो में आने से पहले का वीडियो

यह वीडियो रियलिटी शो में आने से पहले वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में शूट किया गया था, जहां उन्होंने महाराज से जीवन, धन और खुशी के बारे में गंभीर प्रश्न पूछे थे.

 

तान्या मित्तल ने पूछा ये सवाल

3/6
तान्या मित्तल ने पूछा ये सवाल

वायरल वीडियो में तान्या ने अपनी दिल की बात खुलकर कही. उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से पूछा "महाराज जी, मेरे पास बहुत शोहरत, पैसा और सारी सुख-सुविधाएं हैं, लेकिन इस सबके पीछे भागते हुए मैंने खुद को खो दिया है. मैं दुनिया को खुश दिखती हूं, लेकिन अंदर से खुश क्यों नहीं हूं?"

 

प्रेमानंद महाराज जी ने क्या कहा था?

4/6
प्रेमानंद महाराज जी ने क्या कहा था?

तान्या के प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि सच्चा सुख या परम आनंद संसार की किसी भी भौतिक वस्तु या व्यक्ति में नहीं मिलता. स्थाई शांति केवल ईश्वर के चरणों में ही मिल सकती है, और भौतिक संपत्ति कभी भी स्थाई संतुष्टि या सुकुन प्रदान नहीं कर सकती.

 

यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

5/6
यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने तान्या को ट्रोल करना और उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उन पर पाखंड का आरोप लगाया और कहा कि वह सिर्फ़ कैमरे के सामने आध्यात्मिक होने का दिखावा कर रही हैं.

 

Tanya Mittal viral video

6/6
Tanya Mittal viral video

तान्या शायद अपनी भावनाएं लोगों के साथ साझा करना चाहती थीं, लेकिन प्रतिक्रियाओं को देखकर लगता है कि लोग उनके बारे में बंटे हुए हैं. हालांकि कई लोगों ने उनके बारे में सकारात्मक बातें कहीं, लेकिन ज़्यादातर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया.