MP Weather News: मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाओं के चलते 19 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है. आज 21 जिलों में बारिश का अलर्ट है, वहीं टीकमगढ़ समेत 3 जिलों में लू चलेगी. उत्तरी हिस्से में तापमान बढ़ेगा. बता दें कि 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है, ऐसे में आइए जानते हैं इस दौरान कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ एक्टिविटी के चलते मध्य प्रदेश में मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग ने 19 मई तक प्रदेश में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
शनिवार को इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, उत्तरी हिस्से में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने और टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में लू चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार इस बार 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा का असर कम रहेगा, इस दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके बाद 15 से 20 जून के बीच प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश करने की संभावना है, जो सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पारधुन, सिवनी, मंडला, बालाघाट में बारिश की संभावना है.
रविवार 18 मई को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, नर्मदापुरम, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है.
इसके अलावा तीन जिलों में लू चलेगी और इस संबंध में मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा तीन जिलों में लू चलेगी और इस संबंध में मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़