Highest Mountain of Madhya Pradesh-मध्यप्रदेश की सतपुड़ा रेंज की हरी-भरी वादियां अपने में कई रहस्यों को समेटे हुए है. सतपुड़ा की इन्हीं वादियों में मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी स्थित है. हजारों फिट ऊंचे इस पहाड़ से चढ़ते और ढ़लते सूरज के नजारे देखने के लिए हजारों सैलानी यहां पहुंचते हैं.
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित धूपगढ़ को मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी होने का गौरव प्राप्त है. जिसकी ऊंचाई 1,352 मीटर है. यहां के सुंदर नजारे देखने के लिए हर साल लाखों लोग आते हैं.
धूपगढ़ Sunset Point के नाम से भी जाना जाता है. Sunrise और Sunset के समय यहां के नजारे देखने लायक होते हैं. सतपुड़ा की गोद में बसे इस पहाड़ से प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलता है.
धूपगढ़ पहुंचना अपने आप में एक रोमांच है. यहां पहुंचने के लिए पचमढ़ी के घने जंगलों और घुमावदार सड़कों से होकर गुजरना होता है. जितने सुंदर यहां के नजारे हैं, उतना ही रोमांचक यहां पहुंचने का सफर है.
सुखद जलवायु, समृद्ध वनस्पतियों और जीवों, ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाने वाला पचमढ़ी धूपगढ़ की यात्रा के आकर्षण को बढ़ाता है. धूपगढ़ घूमने के लिए 2 से 3 दिन का समय पर्याप्त माना जाता है, क्योंकि यहां कई जगहें जो घूमने लायक हैं.
धूपगढ़ पर्वत रेंज पर ही मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी स्थित है. धूपगढ़ के पास घूमने के लिए बी फाल्स, जटा शंकर गुफा, पांडव गुफाए, हांडी खोह और भी बहुत कुछ है. धूपगढ़ की सैर आपको एक सुंदर सरल और शांत वातावरण का अनुभव दिलाती है.
धूपगढ़ में आपको भाग दौड़ भरी जिंदगी से दूर एक तरह की शांति का अनुभव होता. जहां सुकून है और प्रकृति के अदुभुत नजारों के बीच नया अनुभव होगा. धूपगढ़ पहाड़ से आप सनराइज और सनसेट दोनों का आनंद ले सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़