Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2675536
photoDetails1mpcg

Holi Special Trains: होली में आसानी से पहुंचेंगे घर, रेलवे चला रही भोपाल-इंदौर समेत इन रूटों पर स्पेशल ट्रेन; देखिए लिस्ट

Holi Special Train 2025: होली का पर्व नजदीक है. होली के पर्व पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है. रेल, बस से लेकर हवाई जहाज तक हर जगहों टिकट लेने वालों की होड़ मची हुई है. इस बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अगर आप होली पर मध्य प्रदेश जाने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. आइए जानते हैं होली पर एमपी में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की रूट और टाइमिंग...

Holi Special Trains For MP

1/11
Holi Special Trains For MP

दरअसल, होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से मध्य प्रदेश के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें राज्य के प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना और एमपी के अन्य स्टेशनों से होकर जाएंगी. ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप एनटीईएस एप के अलावा रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से प्राप्त कर सकते हैं.

 

उधना–सुबेदारगंज–उधना होली स्पेशल ट्रेन

2/11
उधना–सुबेदारगंज–उधना होली स्पेशल ट्रेन

उधना–सुबेदारगंज–उधना होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09117/09118)  भोपाल मंडल के शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, बदरवास और शिवपुरी स्टेशनों से होकर जाएगी. 09117 उधना-सुबेदारगंज होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च से 27 जून 2025 तक 17 ट्रिप में चलेगी. 09118 सुबेदारगंज-उधना होली विशेष ट्रेन 28 जून 2025 तक 17 ट्रिप में चलेगी.

 

 

काचीगुड़ा–मदार जंक्शन–काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन

3/11
काचीगुड़ा–मदार जंक्शन–काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन

काचीगुड़ा–मदार जंक्शन–काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07701/07702) भोपाल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन से होकर जाएगी. गाड़ी संख्या 07701 काचीगुड़ा-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन 11 और 16 मार्च 2025 को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 07702 मदार जंक्शन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 13 और 18 मार्च 2025 को चलेगी.

वलसाड–दानापुर–वलसाड होली स्पेशल ट्रेन

4/11
वलसाड–दानापुर–वलसाड होली स्पेशल ट्रेन

वलसाड–दानापुर–वलसाड होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09025/09026)  भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन से होकर गुजरेगी. गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर होली विशेष ट्रेन 30 जून 2025 तक 18 चक्कर लगाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड होली विशेष ट्रेन 1 जुलाई 2025 तक 18 चक्कर लगाएगी. 

 

 

चर्लपल्ली–दानापुर–चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन

5/11
चर्लपल्ली–दानापुर–चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन

चर्लपल्ली–दानापुर–चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07709/07710) इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर चलेगी. 07709 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 और 19 मार्च 2025 को चलेगी. 07710 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन 11 और 21 मार्च 2025 को चलेगी.

रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन

6/11
रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01661/01662) नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर होली विशेष ट्रेन 12 और 15 मार्च 2025 को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन 13 और 16 मार्च 2025 को चलेगी.

 

 

पुणे-दानापुर-पुणे होली स्पेशल ट्रेन

7/11
पुणे-दानापुर-पुणे होली स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी. गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर होली विशेष ट्रेन 10, 14 और 17 मार्च 2025 को चलेगी. वहीं, 01482 दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन 12, 16 और 20 मार्च 2025 को चलेगी.

 

 

रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन

8/11
रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02185/02186)  विदिशा और बीना स्टेशनों से होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा होली विशेष ट्रेन 12 मार्च 2025 को चलेगी. वहीं, 02186 रीवा-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन 12 मार्च 2025 को चलेगी.

 

 

जबलपुर-दानापुर–जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन

9/11
जबलपुर-दानापुर–जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन

जबलपुर-दानापुर–जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01705/01706) इटारसी और कटनी स्टेशनों से होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 11 मार्च 2025 को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 को चलेगी.

 

 

कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन

10/11
कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन

कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09817/09818) शिवपुरी और गुना स्टेशनों से होकर गुजरेगी. गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 8 और 15 मार्च 2025 को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन 9 और 16 मार्च 2025 को चलेगी.

 

 

रीवा-रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन

11/11
रीवा-रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन

रीवा-रानी कमलापति-रीवा होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 01704/01703)  विदिशा और बीना स्टेशनों से होकर चलेगी. गाड़ी 01704 रीवा-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन 16 मार्च 2025 को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति-रीवा होली विशेष ट्रेन 17 मार्च 2025 को चलेगी.

;