Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2716966
photoDetails1mpcg

लैपटॉप स्कूटी ही नहीं, MP सरकार इस योजना से छात्रों को देती है 25 हजार रुपये, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

MP super 5000 yojana for 10th and 12th: बस कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (mp board 10th 12th result)घोषित होने वाले हैं. ऐसे में अगर आप 10वीं और 12 वीं कक्षा के स्टूडेंट हैं तो ये खबर आपको लिए है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार एक ऐसी योजना चलाती है जो मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्राओं के लिए खासतौर पर बनाई गई है. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार 10वीं-12वीं पास स्टूडेंट को आर्थिक सहायता के तौर पर 25 हजार रुपये प्रदान करती है. 10वीं और 12 वीं में उत्तीण छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी तो बांटी ही जाती है लेकिन सुपर 5000 योजना 10वीं और 12वीं (super 5000 yojana for 10th and 12th) के तहत बच्चों को  सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये दिए जाते हैं.

सुपर 5000 योजना

1/7
सुपर 5000 योजना

सुपर 5000 योजना 10वीं और 12वीं मध्य प्रेदश सरकार की एक विशेष पहल है, जो जन कल्याण संबल योजना के तहत चलाई जाती है. इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 5000 छात्रों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है.

हायर एजुकेशन

2/7
हायर एजुकेशन

इस योजना के तहत छात्रों को 25 हजार की एकमुश्त राशि दी जाती है जिससे उन्हें उनके हायर एजुकेशन के लिए मोटिवेशन मिले.

 

25 हजार की एकमुश्त राशि

3/7
25 हजार की एकमुश्त राशि

25 हजार की राशि स्टूडेंट को एक ही बार में उपलब्ध करा दी जाती है. यानी छात्र इसका लाभ सिर्फ एक ही बार ले सकते हैं.

 

योजना का लाभ

4/7
योजना का लाभ

सुपर 5000 योजना 10वीं और 12वीं मध्य प्रेदश योजना का लाभ लेने के लिए आपका और आपके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवाशी होने चाहिए. माता-पिता में से कोई एक असंगठित क्षेत्र में रजिस्टर्ड मजदूर होना चाहिए. छात्र ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई मध्य प्रदेश के किसी सरकारी स्कूल से की हो. छात्र ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य की मेरिट सूची में टॉप- 5000 छात्रों में स्थान प्राप्त किया हो. माता-पिता में से कोई एक निर्माण श्रमिक है तो उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.

योजना में आवेदन

5/7
योजना में आवेदन

सुपर 5000 योजना 10वीं और 12वीं मध्य प्रेदश में आवेदन करने के लिए अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक या जिला श्रम विभाग से संपर्क करें. रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें फिर दिए गए समयानुसार फॉर्म भरें साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें.

जरूरी जानकारी

6/7
जरूरी जानकारी

रजिस्ट्रेशन के लिए ये बात बहुत जरूरी है कि जिस साल में आपने आपनी परीक्षा पास की है, उसके अगले साल में 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. यानी अगर आपने 2025 में परीक्षा पास की है तो आप 31 मार्च, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. गलती सुधारने और आवेदन की जानकारी लेने के लिए दिए गए सरकारी वेबसाइट (https://labour.mp.gov.in/) पर जरूर ध्यान दें.

 

जरूरी दस्तावेज

7/7
जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते वक्त अपने साथ आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और 10वीं/12वीं कक्षा की मार्कशीट जरुर रखें.

;