Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2796916
photoDetails1mpcg

हाय गर्मी! MP में मानसून से पहले आज चिलचिलाती धूप करेगी परेशान, ग्वालियर समेत इन जिलों में लू का अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आज ग्वालियर समेत कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं अपने शहर का हाल.

 

गर्मी से बेहाल एमपी

1/7
गर्मी से बेहाल एमपी

मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. मई में गर्मी का अहसास नहीं हुआ, लेकिन जून में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. इतनी भीषण गर्मी में कूलर भी काम नहीं कर रहे हैं. धूप में निकलते ही पसीने छूटने लगते हैं.

 

भीषण गर्मी का प्रकोप

2/7
भीषण गर्मी का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. 12-13 जून को प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी. वहीं आज गुरुवार को ग्वालियर समेत 16 जिलों में लू चल सकती है.

 

आज इन जिलों में लू का अलर्ट

3/7
आज इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर, मंदसौर, नीमच, पन्ना और दमोह में लू चलेगी. इन जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह सकता है.

 

गुरुवार को इन जिलों में हो सकती है बारिश

4/7
गुरुवार को इन जिलों में हो सकती है बारिश

वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

 

कब होगी मानसून की एंट्री

5/7
कब होगी मानसून की एंट्री

मौसम विभाग ने बताया कि 14 या 15 जून को मध्य प्रदेश में मानसून प्रवेश कर सकता है. लेकिन उससे पहले गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, क्योंकि पिछले 14 दिनों से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर अटका हुआ है. इस कारण एमपी में इसके प्रवेश में देरी हो रही है.

 

यहां देखें तापमान

6/7
यहां देखें तापमान

तापमान की बात करें तो बुधवार को भोपाल में 42.6 डिग्री, इंदौर में 41.6 डिग्री, उज्जैन में 42.8 डिग्री और जबलपुर में 40.6 दर्ज किया गया. सबसे गर्म नौगांव रहा यहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

तापमान

7/7
तापमान

इसके अलावा खजुराहो (छतरपुर) में 43.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 43.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 43.2 डिग्री, सागर में 42.6 डिग्री, दमोह में 42.5 डिग्री, सतना में 42.4 डिग्री, धार में 42.3 डिग्री, सीधी में 42.2 डिग्री और रीवा में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. (सोर्स-दैनिक भास्कर)

 

;