MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अगले चार दिन यानी 18 मई तक इंदौर और उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट रहेगा. हालांकि 20 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आइए जानते हैं आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम.
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कई जगहों पर बारिश हुई. वहीं, कई जगहों पर भीषण गर्मी भी देखने को मिली. इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान बैतूल, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन और बुरहानपुर जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही छिंदवाड़ा, हरदा, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम और इंदौर जिलों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अगले चार दिन यानी 18 मई तक इंदौर और उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट रहेगा. हालांकि, 20 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. लेकिन मई के आखिरी सप्ताह में मौसम फिर बदल सकता है.
आज शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन समेत 27 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज आंधी भी आ सकती है.
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मुरैना, भिंड, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर और उमरिया के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है. 18 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है. 27 जिलों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 20 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
गुरुवार को खजुराहो में 43.4 डिग्री, नौगांव में 42.7 डिग्री, शिवपुरी-रीवा में 42 डिग्री, सतना में 41.6 डिग्री, गुना में 41.3 डिग्री, सीधी में 41.2 डिग्री और उमरिया में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं भोपाल में 37.3 डिग्री, इंदौर में 36.4 डिग्री, उज्जैन में 37 डिग्री और जबलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़