MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है और ठंडी हवाएं चलने से लोगों को कंबल निकालने की ज़रूरत पड़ सकती है. दक्षिण-पश्चिम मानसून जबलपुर समेत पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों से वापस लौट गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में राज्य के बाकी जिलों से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा. हालांकि 14 अक्टूबर को एक नया सिस्टम फिर से एक्टिव होगा जिससे कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
)
मध्य प्रदेश में मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है. सुबह धूप खिली है तो रातें ठंडी हो रही हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन ठंडी हवाएं चलने के साथ ही एक एक्टिव स्थानीय सिस्टम के चलते हल्की बारिश की संभावना जताई है.
)
मौसम विभाग के अनुसार 13 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 14 अक्टूबर से एक नया सिस्टम सक्रिय होकर कुछ जगहों पर हल्की बारिश ला सकता है. फिलहाल दिन में तेज धूप और सुबह-रात गुलाबी ठंड का असर दिखाई दे रहा है.
)
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है.
)
दक्षिण-पश्चिम मानसून जबलपुर समेत पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों से विदा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में राज्य के शेष जिलों से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा.
)
प्रदेश के अधिकतम तापमान सामान्य बने रहेंगे जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने के संकेत हैं. ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, उज्जैन, नीमच, मंदसौर और रतलाम समेत 12 जिलों से मानसून पूरी तरह विदाई ले चुका है.
)
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और हरियाणा क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है. इस वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है.
)
इन मौसमी प्रणालियों के बावजूद अगले पांच दिनों तक राज्य के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, मानसून की विदाई के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्से में तीन दिनों तक बूंदाबांदी होने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़