Bhedaghat 5 Amazing Facts: भेड़ाघाट मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. यहां दूर दराज से भी आए लोग इस जगह को करीब से देखने आते हैं. इस जगह की सुंदरता की बात ही कुछ और है जो लोगों को अपना दीवाना बना देती है. मध्य प्रदेश से वापस लौटे लोगों ने हमेशा से भेड़ाघाट की चर्चा की है..और किया भी क्यों न जाए ये जगह है ही इतनी खास. तो आज हम इस आर्टिकल में भेड़ाघाट की लोकप्रियता को देखते हुए भेड़ाघाट से जुड़ी 5 रोचक बाते बताएंगे जिसे पढ़ आपके पैरों तले जमीन भी खिसक सकती है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट उन जगहों में से एक है जहां जाने की तमन्ना हर किसी को होती है. दरअसल, यहां की सुंदरता ही लोगों को अपनी ओर खींच लेती है.
जबलपुर, खासकर के यहां का फेमस टूरिस्ट स्पॉट भेड़ाघाट यूं ही नहीं लोगों के मन में बसा हुआ है. इस जगह के साथ इतनी सारी कहानियां जुड़ी हुई है जिससे जान कर आप सच में हैरान रह जाएंगे. कुछ फैक्ट्स तो ऐसे हैं जिन्हें जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन भी खिसक सकती है.
भेड़ाघाट की सबसे खास बात से है कि जिन ऊंची-ऊंची चट्टानों को हम देखते हैं वे दरअसल ताजमहल जैसे पत्थरों से बनी है यानी की संगमरमर से. यहां आपको 100 फीट ऊंची संगमरमर की चट्टानें जानवरों के आकार में दिख जाएंगी जिसके बीचो-बीच एक नदी बहती है.
मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नदी भी इन्हीं ऊंचे चट्टानों से होकर गुजरती है. इस नदी का नाम नर्मदा नदी है.
भेड़ाघाट जहां आपको चट्टानों के बीचो-बीच बोटिंग करने का आनंद मिलता है उसी के पास एक बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है जिसका नाम धुआंधार जलप्रपात है. यहां पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि पूरा दृश्य धुआं जैसे दिखाई देता है.
जो लोग भेड़ाघाट कभी नहीं गए उन्हें शायद ही पता होगा कि यहां एक बेहद ही प्रभावशाली और एतिहासिक मंदिर मौजूद है जिसे नाम चौसठ योगिनी मंदिर के नाम से जाना जात है. देवी शक्ती को समर्पित यह मंदिर बेहद ही असाधारण है जो नर्मदा नदी के उपर एक पहाड़ पर स्थित है.
भेड़ाघाट की पांचवी सबसे रोचक बात ये है कि ये जगह यहां कई फिल्मों की शूटिंग का केंद्र है. करीना कपूर से लेकर ऋतिक रोशन तक ने इस जगह पर अपने अभिनय का जादू भिखेरा है. अशोका मूवी का फेमस गाना "रात का नशा अभी" गाना भेड़ाघाट में फिल्माया गया था इसके साथ ही फिल्म डंकी, मोहनजोदाड़ो, मैरिड टू अमेरिका जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़