Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2797088
photoDetails1mpcg

लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म! 13 जून को खातों में आएगी 25वीं किस्त, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Ladli Behna Yojana 25vi Kist: लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है कि कल यानी 13 जून को लाडली बहना की 25वीं किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. सीएम मोहन यादव जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना की 25 जून की किस्त सीधे ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि एमपी सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है.

 

लाड़ली बहना योजना अपडेट

1/7
लाड़ली बहना योजना अपडेट

मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना को लेकर अपडेट सामने आई है. कल यानी 13 जून को सीएम मोहन यादव एमपी की करोड़ों महिलाओं के खाते में लाड़ली बहनों की 25वीं किस्त जारी करेंगे.

 

लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त कब आ रही

2/7
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त कब आ रही

जानकारी के मुताबिक, सीएम मोहन यादव कल अपने जबलपुर कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के खाते में direct bank trnasfer मोड के जरिए 25वीं किस्त ट्रांसफर कर करेंगे.

समग्र आईडी की e-KYC

3/7
समग्र आईडी की e-KYC

पहले कयास लगाई जा रही थी कि लाड़ली बहनों की 25वीं किस्त जारी होने में थोड़ा और वक्त लग सकता है लेकिन अब किस्त जारी होने की फाइनल डेट सामने आ गई है. ऐसे में योजना से जुड़ी सारी महिलाएं अपना समग्र आईडी की e-KYC जरूर कर लें.

समग्र आईडी की e-KYC कैसे करें

4/7
समग्र आईडी की e-KYC कैसे करें

समग्र आईडी की e-KYC करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाकर e-KYC पर क्लिक करना है. फिर अपना समग्र आईडी डालना है. इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएका. इसके बाद बस आपको अपने आधार या आपके वर्चुअल आईडी के माध्यम से अपनी आखों के रेटिना को स्कैन करें. इतना करते ही आपके समग्र आईडी की e-KYC हो जाएगी.

कब आई थी लाड़ला बहनों की मई और अप्रैल वाली किस्त

5/7
कब आई थी लाड़ला बहनों की मई और अप्रैल वाली किस्त

बता दें कि इस बार 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना की 25वीं किस्त यानी 1250 रुपये पहुंचने वाला है. पहले यही राशी अप्रैल 2025 में 16 तारीख और मई 2025 में 15 तारीख को जारी की गई थी.

लाड़ली बहनों को कितने मिलेंगे पैसे

6/7
लाड़ली बहनों को कितने मिलेंगे पैसे

वहीं कई महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशी की वृद्धी का इंतजार है. हालंकि इस बार महिलाओं के खाते में 1250रुपये ही ट्रांसफर किए जाएंगे लेकिन सीएम मोहन यादव ने आने वाले 3 सालों में लाड़ली बहनों की किस्त 3 हजार तक करने की घोषणी की है. वहीं इस रंक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को अतिरिक्त राशी भी दी जा सकती है.

लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट

7/7
लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट

लाड़ली बहना योजना से जुड़ी किसी तरह की और जानकारी पाने के लिए आप लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर अपने किस्त और अपने प्रशनों का जवाब पा सकती हैं.

;