Ladli Behna Yojana Helpline Portal: मध्य प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना का लाभ एमपी की करोड़ों महिलाओं को मिल रहा है. मध्य प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में इस योजना का बहुत बड़ा योगदान है. ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि यदि बहनों के लाड़ली बहना योजना को लेकर शिकायत करना पड़े तो वे कहां करेंगी. तो आज हम इस आर्टिकल में लाड़ली बहना योजना से जुड़े तमाम शिकायतों का समाधान लेकर आएं हैं.
लाड़ली बहना योजना जो आज एमपी के प्रमुख योजनाओं में से एक है, इसे 28 जनवरी 2023 को शुरू किया गया था. पहले इस योजना के तहत 1000 रूपये दिए जाने की बात कही गई थी जिसे बढ़ाकर 1250 किया गया है.
आपको बता दें कि महीने की हर 10-15 तारीख के बीच महिलाओं के खाते में 1250 रूपये ट्रांसफर किए जाते हैं. जिसे महिलाएं अपनी स्वेच्छा अनुसार खर्च कर सकती हैं. हाल ही में खबर ये भी आई है कि 15 मई 2025 को सीएम मोहन यादव खुद लाड़ली बहनों का 24 वीं किस्त जारी करेंगें जिसको लेकर काफी दिनों से खबरें भी बन रही थी.
अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिनके खाते में पैसे नहीं आ रहे या पैसे रूके हुए हैं या फिर लिस्ट में आपका नाम नहीं शामिल है...ऐसे तमाम शिकायतों को अब आप चुटकियों में हल कर सकती हैं.
अपनी शिकायतों का निवारण करने के लिए आपको सबसे पहले: इस ऑफिसियल वेबसाइट https://cmhelpline.mp.gov.in/ पर जाना होगा. पेज ओपन होने के बाद "शिकायत/मांग सुझाव दर्ज करें" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करने के बाद आपसे अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसके बाद आपके पास एक OTP आएगा. OTP डालने के बाद आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा इसके बाद आपके पास एक शिकायत फॉर्म ओपन होगा, जिसमें मग्र आईडी, नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, एड्रेस आदि दर्ज करना होगा. सभी जानकारियां को सही से भरने के बाद आप अपनी शिकायत दर्ज करने का विकल्प मिलेगा. शिकायत दर्ज करने के बाद एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्राप्त होगा जहां से आप अपनी शिकायत की स्थिति देख पाएंगी.
याद रखें की आप अपनी शिकायत नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में जाकर भी कर सकती हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए. विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष होगी. वह इस योजना के लिए पात्र मानी जाएगी और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
लाड़ली बहना योजना से जुड़े हर अपडेट के लिए आप सरकार के दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in login पर जाकर चेक कर सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़