Village Of Ruins Mandu-मध्यप्रदेश के अजब-गजब राज्य कहा जाता है, जहां घूमकर न सिर्फ आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है साथ ही मन की शांति भी मिलती है. लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसी भी जगह है जिसे खंडहरों का गांव कहा जाता है. यह शहर अपनी खूबसूरती और अतीत की कहानियों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. इस छोटे शहर की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. चलिए जानते हैं मांडू की खूबसूरत जगहों के बारे में...
)
जहाज महल मांडू की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. 15वीं शताब्दी में बना ये महल एक बेहतरीन अफगान वास्तुकला का एक उदाहरण है जो पूरे देश में देखने में दुर्लभ है. इस महल की छवि ऐसी लगती है जैसे एक जहाज की तरह पानी पर तैर रहा हो. यही वजह है इस महल को जहाज महल कहा जाता है.
)
यह किला राजा बाज बहादुर और रानी रूपमती की अमर प्रेम कहानी का गवाह है. माना जाता है कि रानी रूपमती एक महान शास्त्रीय गायिका थीं. इसमें मौजूद मंडप का निर्माण इसलिए कराया गया था ताकि रानी बेहतर तरीके से गा सकें. इस किले की छत से नर्मदा नदी का खूबसूरत नजारा भी दिखता है.
)
बाज बहादुर का किला मांडू की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. इस महल में अफगान और राजस्थानी वास्तुकला का एक आदर्श मिश्रण दिखता है. रानी रूपमती के साथ अपने प्रेम और लगाव की वजह से राजा बाज बहादुर को यह महल काफी पसंद था.
)
यह महला झूलता हुआ नजर आता है. हिंडोला महल का अंग्रेजी अर्थ है झूलता हुआ महल. 77 डिग्री की दीवार पूरे महल को शानदार रूप देती है. इस इमारत का निर्माण 1425 के दौरान किया गया था. इस महल का इस्तेमाल मुख्य रूप से ओपन एयर थिएटर और ऑडियंस हॉल के रूप में किया जाता था.
)
अशर्फी महल यहां की सबसे दिलचस्प और खूबसूरत इमारत है. इस महल के नाम के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. इस कहानी के अनुसार, गयासुद्दीन खिलजी ने रानियों को महल की सीढ़ियां चढ़ने को कहा और उन्हें अशरफी से सम्मानित किया. रानियों का वजन कम करने में मदद करने के लिए यह योजना बनाई थी. इसी वजह से इसका नाम अशर्फी महल पड़ा था.
)
महल मांडू का दरिया का समोती कुंड महल पर्यटकों के लिए बेहद खास माना जाता है. यह महल प्री-वेडिंग शूट और सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस खूबसूरत महल के आसपास आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी.
)
जामा मस्जिद महल मांडू के मुख्य आकर्षणों में से एक है. इस विशाल मस्जिद का निर्माण होशंगशाह के शासनकाल में हुआ था. महमूद प्रथम के शासनकाल में यह मस्जिद बनकर तैयार हुई थी. इस खूबसूरत मस्जिद को देखने बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़