Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2770460
photoDetails1mpcg

पन्ना का हीरा हो या इंदौर की दवा, पूरी दुनिया में MP का जलवा, हर कोना बना एक्सपोर्ट हब!

MP Export News: अब सिर्फ दिल्ली या मुंबई ही नहीं, हमारा मध्य प्रदेश भी धीरे-धीरे एक मजबूत निर्यात केंद्र बनता जा रहा है. पहले जब लोग एमपी का नाम सुनते थे, तो उनके जहन में जंगल, मंदिर और खेती-बाड़ी की ही तस्वीर उभरती थी. लेकिन अब वक्त बदल रहा है. अब यहां की मिट्टी से सिर्फ अनाज नहीं, बल्कि दवाइयों से लेकर हीरे, कपड़े, सीमेंट और फल तक विदेशों की राह पकड़ रहे हैं. गांव-शहरों के मेहनती लोग अपने हुनर और उत्पादों के दम पर प्रदेश को ग्लोबल पहचान दिला रहे हैं.

 

कटनी का लाइमस्टोन

1/6
कटनी का लाइमस्टोन

कटनी और सतना की जमीन के नीचे छिपा लाइम स्टोन और सीमेंट अब सिर्फ देश के काम नहीं आता, बल्कि गल्फ देशों और साउथ ईस्ट एशिया तक पहुच रहा है. यहां की फैक्ट्रियों में तैयार सीमेंट की क्वालिटी और मजबूती के चलते इसे विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है. यह मध्य प्रदेश की मिट्टी की ताकत का एक बड़ा उदाहरण है. (PC: Meta AI)

इंदौर की दवा

2/6
 इंदौर की दवा

इंदौर, जिसे फार्मा हब कहा जाता है, वहां की दवाइयां और फार्मा इक्विपमेंट अब अमेरिका और यूरोप की जरूरतें पूरी कर रहे हैं. यहां की कंपनियों में बनने वाली मेडिसिन्स अपनी गुणवत्ता और भरोसेमंद तकनीक के लिए जानी जाती हैं. इंदौर के फार्मा सेक्टर ने प्रदेश को ग्लोबल मैप पर एक खास पहचान दी है. (PC: Meta AI)

पन्ना का हीरा

3/6
पन्ना का हीरा

पन्ना की धरती पर मिलने वाले हीरे प्रदेश की शान हैं. यहां की डायमंड माइन्स के चलते मध्य प्रदेश पूरे भारत का इकलौता डायमंड एक्सपोर्टर बन गया है. पन्ना का यह कीमती खजाना विदेशों तक पहुंचकर वहां की जूलरी इंडस्ट्री में अपनी चमक बिखेर रहा है. (PC: Meta AI)

मंदसौर की हींग

4/6
मंदसौर की हींग

नीमच की अफीम और मंदसौर की हींग की खुशबू अब विदेशों तक जा रही है. यह दोनों उत्पाद अपने खास स्वाद और औषधीय गुणों के चलते यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में पसंद किए जा रहे हैं. ये छोटे शहर अब प्रदेश के बड़े एक्सपोर्ट सेंटर बन गए हैं. (PC: Meta AI)

चंदेरी का फेब्रिक

5/6
चंदेरी का फेब्रिक

महेश्वर की महेश्वरी साड़ी और चंदेरी का फेब्रिक अब विदेशों के प्रीमियम मार्केट में स्टाइल और परंपरा की मिसाल बन चुके हैं. इन बुनकरों की मेहनत और कला ने भारतीय कपड़ों को ग्लोबल पहचान दिलाई है. अमेरिका और यूरोप के लोग अब इन पारंपरिक कपड़ों को बड़े गर्व से पहनते हैं. (PC: Meta AI)

 

मलांजखंड का कॉपर

6/6
 मलांजखंड का कॉपर

मलांजखंड की खदानों से निकलने वाला कॉपर और लौह अयस्क साउथ ईस्ट एशिया के कई देशों तक पहुंच रहा है. वहीं बेतूल का ऑरेंज, मालवा का आम, बुंदेलखंड का अमरूद और विंध्य का शरीफा अपनी मिठास से विदेशी बाजारों में धूम मचा रहे हैं. जबलपुर से एक्सपोर्ट होने वाले हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स भी अब ग्लोबल हेल्थ इंडस्ट्री में जगह बना रहे हैं. (सोर्सः इंस्टाग्राम) (PC: Meta AI)

 

;