Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2763214
photoDetails1mpcg

नर्मदा के किनारे बसे हैं MP के टॉप 5 शहर, जहां की खूबसूरती देख आप भी गर्मियों में घूमने का बना लेंगे प्लान!

MP Famous Picnic Spot: नर्मदा नदी मध्य प्रदेश राज्य में स्थित अमरकंटक से निकलती है. यह नदी भारत में एक प्रमुख नदी है और मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवन रेखा भी कही जाती है. आइए आज हम नर्मदा के किनारे बसेइन खूबसूरत शहरों के बारे में बताने जा रहे है.  जो न केवल आस्था, बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए भी खास हैं.

1/6

नर्मदा नदी के किनारे बसा नर्मदापुरम शहर अपनी खूबसूरत घाटों के लिए प्रसिद्ध है. इनमें से सेठानी घाट सबसे लोकप्रिय है, जो अपनी सुंदरता के कारण बनारस की याद दिलाता है. इसके अलावा, आदमगढ़ की पहाड़ियां भी यहां का प्रमुख आकर्षण हैं, जिनका नजारा एकदम अद्भुत होता है.

2/6

मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत शहर, जबलपुर, भी नर्मदा नदी के किनारे स्थित है. इस शहर की खूबसूरती प्राकृतिक और सांस्कृतिक दृष्टियों से समृद्ध है. यहां के भेड़ाघाट में संगमरमर की चट्टानें, धुआंधार झरना, मदान महल किला और चौसठ योगिनी मंदिर जैसे दर्शनीय स्थल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. यह शहर एक आदर्श स्थान है, जहां प्रकृति और इतिहास का संगम होता है.

 

3/6

महेश्वर शहर, जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित है, नर्मदा नदी के तट पर बसा हुआ है. यह शहर रामायण और महाभारत के महाकाव्यों में उल्लेखित किया गया है. भारतीय सभ्यता के आरंभ में महेश्वर एक समृद्ध शहर था और आज भी यहां के मंदिर और मानव निर्मित कृतियां आंखों को प्रसन्न करती हैं और आत्मा को शांति का अहसास कराती हैं. इस शहर के मंदिरों का खजाना एक विशेष आकर्षण है.

4/6

अमरकंटक में नर्मदा नदी के किनारे कई विशेष स्थल हैं. यहां स्थित नर्मदाकुंड नदी का उद्गम स्थल है, जबकि सोनमुड़ा सोन नदी का उद्गम स्थल है. कपिलधारा और दूधधारा झरने इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. यह स्थल न केवल धार्मिक, बल्कि प्राकृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं.

 

5/6

ओंकारेश्वर द्वीप, जो नर्मदा नदी के बीच में स्थित है, अपनी अद्भुत आकृति के कारण प्रसिद्ध है. यह द्वीप ॐ के आकार में होने के कारण ओंकारेश्वर कहलाता है. यहां स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इसके साथ ही ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग भी यहां स्थित है, जिन्हें एक ही ज्योतिर्लिंग माना जाता है.

 

6/6

नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवनरेखा कहा जाता है. यह नदी मध्य भारत में बहने वाली एक प्रमुख नदी है और इसकी लंबाई 1312 किलोमीटर है, जिससे यह राज्य की सबसे लंबी नदी है. विशेष बात यह है कि नर्मदा नदी अन्य अधिकांश नदियों के विपरीत दिशा में बहती है. नर्मदा नदी का प्रवाह और इसका महत्व यहां के लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है.

 

;