Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2770747
photoDetails1mpcg

मध्यप्रदेश में कौन सी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है?, जानिए

madhya pradesh languages-मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है, यहां सभी धर्म और जाति के लोग निवास करते हैं. अन्य राज्यों की तरह यहां भी कई प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं. देश के केंद्र में स्थित मध्यप्रदेश सात राज्यों से घिरा हुआ है, इस कारण यहां के लोग अलग-अलग तरह की भाषाएं बोलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी के अलावा मध्यप्रदेश में और कौन-कौन सी भाषाएं बोली जाती है, चलिए यहां जानते हैं

 

हिंदी

1/7
हिंदी

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिंदी है और प्रदेश के सभी हिस्सों में यह बोली जाती है. प्रदेश में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा ही बोली है, आम भाषा होने के कारण स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और घरों में भी हिंदी बोली जाती है. 

 

मालवी

2/7
मालवी

मालवी भाषा, मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में बोली जाती है. मालवी भाषा राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बोली जाती है, असल में ये मालवी भाषा राजस्थानी भाषा की तरह ही है. एमपी-राजस्थान की सीमा से सटे जिलों के साथ-साथ मालवा के क्षेत्र में मालवी भाषा बोली जाती ह. 

 

बुंदेली

3/7
 बुंदेली

बुंदेली भाषा मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बोली जाती है. बता दें कि बुंदेली मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में भी बुंदेली बोली जाती है. दतिया, टीकमगढ़, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, नरसिंहपुर और छतरपुर में बुंदेली बोली जाती है. 

निमाड़ी

4/7
निमाड़ी

निमाड़ी यह भाषा मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के लोगों द्वारा बोली जाती है. निमाड़ क्षेत्र की बात करें तो यह महाराष्ट्र से सटा हुआ है और मालवा के दक्षिण में स्थित है. खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, हरदा और दक्षिण देवास जिलों के कुछ हिस्सों में निमाड़ी बोली जाती है. 

 

बघेली

5/7
बघेली

बघेली भाषा मध्यप्रदेश के पूर्वोत्तर क्षेत्र बघेलखंड में बघेली बोली जाती है. बघेलखंड क्षेत्र में मध्य प्रदेश के अनूपपुर, रीवा, सतना, शहडोल, सीधी और उमरिया जिले आते हैं, इन्हीं जिलों में आमतौर पर बघेली बोली जाती है. 

 

उर्दू

6/7
उर्दू

उर्दू, हिंदी की तरह साधारण भाषा नहीं है. यह मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के उन क्षेत्रों में बोली जाती है जहां मुख्य रूप से मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग रहते हैं. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में उर्दु सुनने को मिल जाती है. 

 

अन्य भाषाएं

7/7
अन्य भाषाएं

इन सभी भाषाओं के अलावा भी मध्यप्रदेश में आदिवासी, ब्रज भाषा, मराठी और गुजराती भी कुछ इलाकों में बोली जाती है. 

Disclaimer: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. ZEE MP/CG हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;