Aastha Singh Yongest IAS Officer: कहते हैं कि मन में कुछ कर दिखाने की चाह और जज्बा हो तो उम्र की सीमाएं भी मायने नहीं रखती हैं. अपने अंदर के दृण निश्चय और कॉन्फिडेंस से इंसान मुश्किल से मुश्किल चीजों को भी हल कर सकता है. इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं आस्था सिंह जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में देश के सबसे कठिन एग्जाम UPSE को क्लियर कर एक नया मुकाम हासिल किया है. भोपाल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर चुकी आस्था ने आज 21 की उम्र में UPSE जैसे एग्जाम को पास कर देश में नया इतिहास रच दिया है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर चुकी आस्था को उस वक्त शायद ही मालूम होगा कि वे एक दिन देश में नया इतिहास रच देंगी. 21 की उम्र में UPSE जैसे कठिन एग्जाम को पास कर न सिर्फ आस्था ने नया मुकाम हासिल किया है बल्कि आज उन लोगों के लिए भी एक उदाहरण सेट किया है जो UPSE जैसे एग्जाम की चाह रखते हैं.
आज के दौर में जहां युवा 21-22 की उम्र में ख्यालों में खोए रहते हैं वहीं आस्था देश में सबसे कम उम्र की आईएएस अफसर बनी हैं. उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल किया है जिसके हिसाब से उन्हें आईएएस में सरकारी नौकरी ऑफर किया जाएगा.
आस्था सिंह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज थीं. किताबों से लगाव को देखते हुए उनके दादा को आस्था पर पूरा भरोसा था. दादा की बात हमेशा आस्था को आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करती रहती थी. आस्था के दादा अक्सर उनसे यह कलेक्टर बनेगी कहकर सपने पूरे करने का हौसला दिया करते थे.
12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म करते ही आस्था ने अफसर बनने का फैसला कर लिया था. उन्होंने इकोनॉमिक्स में बीए करने का निर्णय लिया, जिसके लिए उन्होंने देश की टॉप यूनिवर्सिटी यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 2023 में इकोनॉमिक्स की डिग्री ली. हालंकि पूरी कॉलेज लाइफ कोरोना काल में ही निकल गई थी.
कॉमर्स बैकग्राउंड से होने की वजह से आस्था ने कभी कोई प्रतियोगी परीक्षा नहीं दी थी लेकिन खुद के कॉन्फिडेंस ने उन्हें उनका सपना सच करने में बहुत की है. कॉलेज के बाद यूपीएससी सीएसई की तैयारी के लिए आस्था सिंह जीरकपुर शिफ्ट हो गई थीं जहां से उनका यूपीएससी का सफर शुरू हुआ.
यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट देने के लिए उनके पास 1 साल से भी कम वक्त बचा था जिसकी वजह से फाउंडेशन कोर्स जॉइन करने का कोई मतलब नहीं था. उन्होंने बिना कोचिंग लिए ही खुद पर भरोसा रखते हुए सही सोर्स के दम पर यूपीएससी सिलेबस को पूरा करना शुरू कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि आस्था सीएसई प्रीलिम्स को मात्र डेब्यू भर बना के नहीं रखना चाहती थी. इसलिए उन्होंने हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा का फॉर्म भर दिया. HPSC HCS प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू को क्लियर कर उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा. सीएसई 2024 प्रीलिम्स रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी हुआ था जिसके बाद वे रोजाना HPSC HCS फाउंडेशनल कोर्स के साथ 6-7 घंटे यूपीएससी मेंस की पढ़ाई करती थीं. जिसका नतीजा आज पूरे दुनिया के सामने है.
आज आस्था सिंह की मेहनत ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. उनके बुलंद हौसले क्लियर माइंडसेट और जज्बे की वजह से ही उन्हें इस साल यंगेस्ट आईएएस अफसर की कैटेगरी में नंबर 1 पर रखा गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़