Deepest part of Narmada River: नर्मदा भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है. इसे मध्य प्रदेश की जीवन रेखा" के रूप में भी जाना जाता है. नर्मदा नदी में हर दिन हजारों लाखों की संख्या में पाप धोने जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि नर्मदा नदी सबसे ज्यादा कहां पर गहरी है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...
नर्मदा भारत की एक पवित्र और महत्वपूर्ण नदी है. यह नदी मध्य प्रदेश के मैकाल पर्वतमाला के अमरकंटक से निकलती है और पश्चिम की ओर बहते हुए महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों से होकर खंभात की खाड़ी में अरब सागर में मिल जाती है.
नर्मदा नदी को शिव की पुत्री भी माना जाता है और एक मां के रूप में पूजा की जाती है. इसे हिंदू धर्म में एक पवित्र नदी माना जाता है और इसका जल अत्यंत पवित्र माना जाता है. नर्मदा के जल में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं.
लेकिन कभी सोचा है करीब1,312 किलोमीटर लंबी नर्मदा नदी आखिर कहां पर सबसे ज्यादा गहरी होगी. सवाल दिमाग में जरूर आया होगा. मगर आज इसका जवाब सचमुच दिमाग घुमा देगा. चलिए जानते हैं...
नर्मदा नदी के मध्य प्रदेश में जबलपुर के पास संगमरमर की चट्टानों के बीच से गुजरने वाला हिस्सा काफी गहरा माना जाता है. यहां नदी एक संकरी घाटी से होकर बहती है, जहां संगमरमर की ऊंची चट्टानें इसके दोनों किनारों पर खड़ी हैं. इस क्षेत्र में नदी की गहराई का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन स्थानीय लोगों और नाविकों का मानना है कि यह काफी गहरी है.
इसके अलावा, नर्मदा नदी पर बने बांधों के जलाशय भी गहरे होते हैं. मध्य प्रदेश में इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के जलाशय भी काफी गहरे हैं. इन जलाशयों की गहराई बांध की संरचना और जल स्तर पर निर्भर करती है. बताया जाता है कि नर्मदा नदी का सबसे अधिक गहराई का स्थान भेड़ाघाट में बंदरकूदनी है. यहां नर्मदा नदी 5.0 मीटर तक की गहराई तक पहुंचती है.
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि नर्मदा नदी की गहराई प्राकृतिक कारकों जैसे कि तलछट जमाव, कटाव और जल प्रवाह में मौसमी बदलावों के कारण बदलती रहती है. इसलिए, किसी एक विशिष्ट स्थान को नर्मदा नदी का सबसे गहरा बिंदु कहना मुश्किल है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों पर आधारित है. नदी की गहराई अलग-अलग जगह भिन्न हो सकती है. zee news किसी भी तरह का दावा नहीं करता है. मेरा मकसद सिर्फ सूचना पहुंचाना है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़