MP GK: भारत के दिल मध्य प्रदेश में की ऐसी फैक्ट्री और कंपनियां हैं, जिससे न सिर्फ एमपी बल्कि पूरे देश को गर्व होता है. इसमें कपड़ा, सीमेंट ऑटोमोबाइल समेत कई उद्योग शामिल हैं. लेकिन क्या आपको पता है, कि भारत की पहली ऑप्टिकल फैक्ट्री कहां स्थापित है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...
दरअसल, भारत का पहला ऑप्टिकल फाइबर कारखाना मंडीदीप (भोपाल), मध्य प्रदेश में स्थित है. इसे जापान के सहयोग से स्थापित किया गया था.
ऑप्टिकल फाइबर कारखाना मंडीदीप जिले में स्थित है, जो भोपाल के पास है. यह भारत में ऑप्टिकल फाइबर का उत्पादन करने वाला पहला उद्योग है.
भारत का पहला ऑप्टिकल फाइबर कारखाना मंडीदीप (भोपाल), मध्य प्रदेश में 1980 के दशक की शुरुआत में स्थापित किया गया था.
यह कारखाना मंडीदीप में स्थापित किया गया था, जो भोपाल के पास है. मंडीदीप को एक औद्योगिक केंद्र के रूप में भी पहचाना जाता है.
यह भारत में ऑप्टिकल फाइबर के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था.इसके निर्माण में जापान से तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ था. इसकी स्थापना से भारत में दूरसंचार क्रांति की नींव रखी गई.
इससे पहले, भारत को ऑप्टिकल फाइबर के लिए मुख्य रूप से आयात पर निर्भर रहना पड़ता था. यह कारखाना ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) के उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.ऑ DIsclaimer: यहां दी गई जानकारियों सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस फोटो गैलरी में META AI द्वारा जनरेटेड तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़