MP News: मध्य प्रदेश सरकार के जरिए शुरू की गई भूमिहीन योजना 2025 मध्य प्रदेश के उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इस वजह से वे अपने सपनों का घर नहीं बना पाते हैं. भूमिहीन योजना 2025 के तहत ऐसे ही लोगों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मुफ्त प्लाट आवंटित किया जाएगा.
प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो की सहायता के लिए एमपी सरकार हमेशा आगे रहती है. सरकार की कोशिश रहती है कि उनके प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बेहतर जिंदगी दी जाए जिसके लिए सरकार अपने योजनाओं पर काम करते दिखाई देती है.
आज हम बात करेंगे एक ऐसी योजना के बारे में जिसके तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्लाट आवंटन कराया जाएगा. ऐसे लोग प्लाट मिलने के बाद पीएम आवास योजना का लाभ ले सकते हैं.
भूमिहीन योजना 2025 के तहत ऐसे नागरिक जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण खुद के लिए एक आवास का सपना नहीं देख पाते, उन्हें सरकार की तरफ से इस योजना से सहायता प्रदान की जाएगी.
इस योजना के जरिए प्रदेश के सभी नागरिकों को उनके आवास की जरूरतों को पूरा करने में मदद की जाएगी और इसके अंतर्गत उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा. अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाने का सपना देख रहे तो जल्द ही सरकार की इस योजना में आवेदन करें.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता एमपी का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक के परिवार के पास अपना कोई मकान नहीं होना चाहिए, परिवार में 25 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति साक्षर नहीं होना चाहिए, अगर परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा भूमि है, तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए.
योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपने साथ जरूर रखें. इसके साथ ही आप इस लिंक पर जाकर https://saara.mp.gov.in/ अपने आप को इस योजना का लाभार्थी बना सकते हैं. यहां जाकर सबसे पहले पात्रता चेक कर लें.
आपको बता दे कि, मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवासीय भू–अधिकार योजना 2025 का शुरुआत किया है, जिसके तहत प्रदेश के लाखों आवेदनकर्ता को इस योजना से लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़