MP Top 10 Cities: मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन और जबलपुर एमपी की शान तो है ही जिसके वजह से इन्हें मध्य प्रदेश की टॉप 10 सिटीज में शामिल किया जाता है. ये दोनों विकसित शहरें सुखद जीवन जीने के लिए सभी जरूरी सुविधाओं से लैस हैं. लेकिन क्या आपका शहर इतना विकसित है? क्या आपका शहर मध्य प्रदेश की टॉप 10 सिटीज में शामिल है? अगर नहीं पता तो मीडिया रिपोर्ट की ये लिस्ट जरूर देखें.
\ अगर एमपी के विकसित शहरों की बात की जाए तो जबलपुर और उज्जैन का नाम आता ही आता है. एक शहर को धार्मिक नगरी तो दूसरे को मपी का सबसे अमीर शहर भी माना जाता है.
सभी सुविधाओं से पूर्ण होने की वजह से आज इन दोनों जिलों ने पूरे देश में अलग पहचान बना रखी है. लेकिन एमपी में ऐसे और भी कई शहरें मौजूद है जो सही मायने में लोगों की जरूरतों को पूरा करते है और इनकी गिनती एमपी के टॉप 10 शहरों में की जाती है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो एमपी के कई ऐसे नामी शहरें स्थित है जिन्होनें इस लिस्ट में अपना स्थान बनाया हुआ है.
पहले नंबर पर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित है जो राज्य की GDP में अपना सबसे बड़ा योगदान देती है.
दूसरे नंबर पर भोपाल का नाम आता है जो जिसे मध्य प्रदेश की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. भोपाल को नवाबों के शहर के नाम से भी पहचाना जाता है.
तीसरे नंबर पर जबलपुर का नाम है. इसे घाटों की नगरी भी कहा जाता है. इसके साथ ही इसे एमपी का सबसे अमीर शहर भी माना जाता है जहां एमपी के सबसे ज्यााद शिक्षित लोग रहते हैं.
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से जाना जाने वाला शहर ग्वालियर टॉप 10 की रेस में चौथे नंबर पर आता है.
उज्जैन इस लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल किए हुए है. उज्जैन को एमपी की धार्मिक नगरी के रूप में भी जाना जाता है.
जिस तरह से भारत के मध्य में स्थित होने की वजह से एमपी को भारत का दिल कहा जाता उसी तरह प्रदेश के मध्य में स्थित सागर को भी एमपी का दिल माना जाता है.
टॉप 10 सिटीज की रेस में सातवा स्थान सतना ने हासिल किया है.
कपास के लिए पहचाने वाला शहर खरगोन ने भी टॉप 10 सिटीज की रेस में जगह बनाई है.
ग्वालियर के जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर धार, इस लिस्ट में नौवे नंबर पर स्थित है.
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर के लिए जाना जाने वाला शहर खंडवा अपने खूबसूरती और टूरिस्ट प्लेस के लिए भी प्रसिद्ध है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़