MP Tourism: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत भारत के अधिकांश हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारों ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. हर कोई गर्मी की छुट्टियों में ठंडी जगह की तलाश कर रहा है. अगर आप भी कर रहे हैं तो आज हम आपको मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गर्मी की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं.
अगर आप दिल्ली एनसीआ में रहते हैं और गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए ठंडी जगह की तलाश कर रहे हैं तो दिल्ली से करीब 900 किलोमीटर दूर स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन आपके लिए बेहतर विकल्प है. यहां आपको भीषण गर्मी में भी ठंडक का एहसास होगा.
दिल्ली की तपती गर्मी से राहत पाने के लिए, मध्य प्रदेश का यह हिल स्टेशन आपकी तलाश खत्म कर सकता है. यह ठंडा ठिकाना दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित है. पचमढ़ी, सचमुच, गर्मियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है!
दिल्ली से पचमढ़ी हिल स्टेशन की अनुमानित दूरी सड़क मार्ग से लगभग 850 से 930 किलोमीटर है. कार या बस से यात्रा करने में लगभग 14 से 17 घंटे लग सकते हैं, यह मार्ग और यातायात की स्थिति पर निर्भर करता है. वहीं, ट्रेन से पचमढ़ी के निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया तक की यात्रा में लगभग 14 से 18 घंटे लग सकते हैं, जिसके बाद टैक्सी या बस से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है.
पचमढ़ी, जिसे "सतपुड़ा की रानी" के नाम से भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान है. जो अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, घने जंगलों, झरनों और शांत वातावरण के साथ, यह गर्मियों में भी ठंडक का एहसास कराता है.
यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है. धूपगढ़, मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा शिखर, यहीं स्थित है, जहां से सूर्यास्त और सूर्योदय का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है.
पचमढ़ी में पांडव गुफाएं भी हैं, जिनका ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है. कहा जाता है कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास का कुछ समय यहीं बिताया था. पचमढ़ी में कई खूबसूरत झरने भी हैं, जैसे कि बी फॉल्स और रजत प्रपात, जहां पर्यटक ठंडे पानी में भीगने का आनंद लेते हैं
गर्मियों में जब दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, पचमढ़ी में मौसम सुहावना और आरामदायक रहता है. सर्दियों में यहां का तापमान 4-15 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है. वहीं, गर्मियों में, तापमान 22-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़