MP Tourism: मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी के रूप में जाने जानी वाली जगह इंदौर सिर्फ अपने कारोबार और व्यवसाय के लिए ही नहीं प्रसिद्ध है बल्कि यहां पर कई ऐसी जगह मौजूद है जो लोगों को अपना दीवाना बना देती है. इंदौर में एक ऐसी ही खूबसूरत लोकेशन स्थित है जो पूरे देशवासियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस जगह की चर्चा न केवल इंदौर बल्कि पूरे एशिया में की जाती है. लोटस वैली के नाम से फेमस ये जगह इंदौर के गुलावट गांव में स्थित है जो आजकल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
मध्य प्रदेश, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. यहां मौजूद झील, पहाड़, झरने और घने जंगल प्रदेश की खूबसूरती को बयां करते है तभी तो यहां के हर कोने में एक खूबसूरत जगह छुपी हुई है.
अतुल्य भारत का हृदय से पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश में ऐसे कई अनमोल खजाने छिपे हुए है जिसका अंदाजा दूर से नहीं बल्कि उस स्तान पर जा कर लगाया जा सकता है.
आज हम आपको प्रदेश के एक ऐसे ही अनमोल जगह के बारे में बताने जा रहे जो ना सिर्फ एमपी बल्कि पूरे एशिया में एक अलग पहचान बनाए हुए है, जिसकी चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी की जाती है.
इंदौर के पास स्थित गुलावट गांव की लोटस वैली का दृश्य सच में अद्भुत है यहां आपको चारों ओर कमल के फूलों की चादर बिछी हुई दिखेगी. जिस तरह से कश्मीर में ट्यूलिप फूलों से वैली गुलजार रहती है, ठीक उसी तरह यहां के जलाशय कमल के सफेद और लाल फूलों से रंगीन रहते हैं.
300 एकड़ में फैली लोटस वैली से निकलने वाले खूबसूरत कमल के फूल न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में बिकने के लिए भेजे जाते हैं जो यहां के टूरिज्म को प्रमोट करने के साथ-साथ आय का भी एक बड़ा स्रोत है.
चारों ओर फैले कमल के फूल फिल्मी लोकेशन जैसा प्रतीत होता है जहां बांस का बगीचा और नाव की सवारी इस लोकेशन में जान डालने के साथ एक बेहद खूबसूरत अनुभव करवाती है.
ये सुंदर सी जगह प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकिनों के लिए भी शानदार जगह बन गई है. यहां लोग अक्सर रोमांटिक प्री वेडिंग शूट करते दिखाई देते है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़