Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2794618
photoDetails1mpcg

MP का पयाली आईलैंड कपल्स की फेवरेट प्लेस! शिलांग जाने की नहीं पड़ेगी जरुरत

MP Tourism: इन दिनों शिलांग काफी चर्चाओं में बना हुआ है. शिलांग में हुए राजा सोनम हनीमून मामले के बाद से सबके मन में डर बना हुआ है. लेकिन आज हम आपको एमपी की ही एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जिसको जानने के बाद आप शिलांग तो क्या मालदीव भी जाना भूल जाएंगे. जबलपुर का पायली आइलैंड इन दिनों कपल्स की पसंदीदा जगह बना हुआ है.

 

जबलपुर में आईलैंड

1/6
जबलपुर में आईलैंड

घाटों के शहर से जाना जाने वाला शहर जबलपुर यूं तो धुंआधार वॉटरफॉल और भेड़ाघाट के लिए जाना जात है लेकिन यहां से 50 किमी दूर एक बहुत ही खूबसूरत सा आईलैंड मौजूद है. 

एमपी में अच्छी लोकेशन

2/6
एमपी में अच्छी लोकेशन

अगर पार्टनर के साथ या या हनीमून के लिए आप किसी अच्छी लोकेशन की तलाश में हैं तो आपके हाथ एक बहुत ही खास जगह की लॉटरी लगने वाली है. एमपी का ये आईलैंड डेस्टिनेशन नए-नए कपल्स को काफी पसंद आ रहा है.

मध्य प्रदेश का मालदीव

3/6
मध्य प्रदेश का मालदीव

इस आईलैंड को मध्य प्रदेश का मालदीव भी बुलाया जाता है. यहां नए-नए शादीशुदा कपल अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंच रहे हैं. 

पयाली आईलैंड

4/6
पयाली आईलैंड

आईलैंड का नाम पायली आईलैंड है जहां कपल्स समय बिताना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. नर्मदा किनारे बसा ये आईलैंड शिलांग में मौजूद आईलैंड को भी मात देता है. यहां चारों ओर बहती नर्मदा नदी के बीच में हरा भरा टापू आपको मालदीव की याद दिला देगा.

विदेशी टूरिस्ट की पसंदीदा जगह

5/6
विदेशी टूरिस्ट की पसंदीदा जगह

एमपी घूमने आए विदेशी टूरिस्ट की भी नजरें इस आईलैंड पर बनी रहती है. जबलपुर आकर वे पायली आईलैंड घूमना नहीं भूलते हैं. यहां आए लोगों का कहना है कि ये एक ऐसा आइलैंड है जो भारतीय और विदेशी आइलैंड को भी पछाड़ सकता है.

 

जबलपुर में कैम्पिंग का मौका

6/6
जबलपुर में कैम्पिंग का मौका

पायली आइलैंड में आपको घूमने के अलावा कैम्पिंग का भी मौका मिलता है. यानी टू इन वन कॉम्बो. इसकी लोकेशन इसे कैम्पिंग के लिए बेहतर बनाती है. तो अगर आप शिलांग नहीं जाना चाहते तो एक बार पायली जरूर एक्सपीरियंस करें

;