Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2827587
photoDetails1mpcg

MP Tourist Place-यह आदिवासी जिला हिल स्टेशन से नहीं है कम, नजारे है बेहद खूबसूरत

MP Tourist Places-देश का दिल यानी मध्यप्रदेश लोकप्रिय पर्यटन का केंद्र है. मध्यप्रदेश की खूबसूरती देखने के लिए देश विदेशों से लोग घूमने आते हैं. यहां खूबसूरत पहाड़ियां, वादियां और झरने पर्यटकों को खूब लुभाते हैं. अगर आप भी घूमने और खाने-पीने की चीजों का एक्सप्लोर करना पसंद है तो एमपी का छिंदवाड़ा एक परफेक्ट लोकेशन है. यहां कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई हैं. 

 

पातालकोट

1/6
पातालकोट

छिंदवाड़ा का पातालकोट जिला किसी स्वर्ग से कम नहीं है. पातालकोट एक 1200 फीट गहरी घाटी है, इसलिए ही इसका नाम पातालकोट पड़ा है. ऊंचाई से खड़े होकर देखने पर यह किसी घोड़े की नाल की तरह दिखाई देता है. घूमने के लिए यह एक परफेक्ट जगह है, यहां खूबसूरत पहाड़ियां और वादियां मन को अलग ही शांति देती हैं. यहां कुछ जगहों पर महज 3 से 4 घंटे ही धूप निकलती है. 

 

कुकड़ी खापा वाटरफॉल

2/6
कुकड़ी खापा वाटरफॉल

इस आदिवासी जिले में एक खूबसूरत वाटरफॉल भी है, जिसकी खूबसूरती हर किसी को दीवाना बना देती है. छिंदवाड़ा का कुकड़ी खापा वाटरफॉल सिलेवानी पर्वत से नीचे गिरता है, यह लगभग 60 फीट ऊंचाई पर स्थित है. इस झरने को देखने के बाद आप दुनिया के हर हिल स्टेशन को भूल जाएंगे. 

गर्म पानी का कुंड

3/6
 गर्म पानी का कुंड

छिंदवाड़ा में एक ऐसा गांव है, जहां हर चीज किसी करिश्मे से कम नहीं है. जिले के अनहोनी गांव में गर्म पानी का कुंड है, जिसमें साल भर गर्म पानी उबलता रहता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां देवी विराजमान हैं, यहां के लोगों का कहना है कि यह पानी चर्म रोग जैसे कई रोगों को पूरी तरह से ठीक कर देता है. 

देवगढ़ किला

4/6
 देवगढ़ किला

छिंदवाड़ा से मात्र 24 किलोमीटर दूर देवगढ़ का किला है, अगर आप यहां घूमने आएं तो यहां जरूर जाएं. सुंदर जंगलों से बीच बसा यह किला पहाड़ी पर स्थित है. यहां आपको प्राकृतिक सुंदरता, गौंड साम्राज्य का इतिहास और मुगल शैली की वास्तुकला को देखने को मिलेगी.

 

पेंच टाइगर रिजर्व

5/6
पेंच टाइगर रिजर्व

जिले से 2 घंटे की दूरी पर सतपुड़ा की पहाड़ियों के दक्षिणी इलाके में आपको सुंदर सा जंगल देखने को मिलेगा. यह पेंच टाइगर रिजर्व है, जो पेंच नदी के पास बसा हुआ है. यहां लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से बाघों को दीदार करने के लिए आते हैं. यहां कई सुंदर जंगली जानवर भी देखने को मिलते हैं. 

 

महादेव गुफा

6/6
महादेव गुफा

छिंदवाड़ा के पास घूमने के लिए एक आध्यात्मिक स्थानों में से एक छोटा महादेव गुफा है. यहां की खड़ी पहाड़ियां, घुमावदार घाट और खूबसूरत जंगल देख हर कोई हैरान रह जाता है. यहां आप प्राकृतिक गुफा में महादेव के दर्शन कर सकते हैं. 

 

;