MP Weather Update-मध्यप्रदेश में 44 दिन बाद आंधी-बारिश का दौर थम गया है, इसके साथ ही प्रदेश में नौतपा जैसी गर्मी है. राजधानी भोपाल, ग्वालियर समेत कई शहरों में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. सोमवार को प्रदेश के 7 शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया, जो मई-जून में पहली बार है. इससे पहले अप्रैल के महीने में इतनी गर्मी थी. वहीं 24 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा.
10 जून यानी मंगलवार को भी तीखी गर्मी पड़ने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में कहीं भी आंधी-बारिश का अलर्ट नहीं है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में लू का अलर्ट है.
इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में दिन का तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा होगा जब किसी जिले में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है.
मध्यप्रदेश में इस बार भीषण गर्मी के मौसम में भी आंधी-बारिश का दौर रहा. 26 अप्रैल के बाद से ही लगातार आंधी-बारिश का दौर रहा, जो 7 जून तक रहा. लगातार 43 दिनों तक प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में बारिश हुई या फिर आंधी चली.
सोमवार को भीषण गर्मी के बाद मंगलवार को भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. 12 जून से फिर से बारिश की संभावना है. लेकिन जिन जिलों में बारिश नहीं होगी, वहां गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 12 दिन से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है, वहां से आगे नहीं बढ़ पाया है. इसके चलते मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री लेट हो रही है. अगले 2 से 3 दिनों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना कम है. मध्यप्रदेश में मानसून 15 जून तक एंट्री कर सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़