Mp Weather Today: मध्य प्रदेश में आज से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 48 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके चलते 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश में तापमान बढ़ सकता है. प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में धूप की तपिश बढ़ेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि अप्रैल और मई में लू चलने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में 48 घंटे में एक नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है. इससे मौसम में बदलाव आएगा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना जताई है.
दरअसल, प्रदेश में ओलावृष्टि और आंधी का दौर थमते ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. 25-26 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसका असर दो दिन बाद मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा.
सोमवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम में धूप खिलेगी. आज से ही धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी, जिससे गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी.
मौसम विभाग के अनुसार 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश में भयानक गर्मी पड़ने की संभावना है. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. अप्रैल और मई में लू चलने के आसार है.
अप्रैल-मई में 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है. आमतौर पर अगर दिन का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा या सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा हो तो उसे हीट वेव माना जाता है.
रविवार को रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिन तक पारा और चढ़ेगा.
दूसरी ओर बीते दिन हुई कहीं कहीं बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. रबी की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़