MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. अरब सागर से आने वाली नमी और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में बादल छा गए हैं और ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
)
मध्य प्रदेश में अरब सागर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन आया है. इन मौसमी प्रणालियों के कारण वातावरण में नमी बढ़ी है, जिसके चलते सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे और हल्की वर्षा भी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।
)
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी मौसम मिला-जुला रहेगा. विशेष रूप से इंदौर, उज्जैन, और नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि भोपाल संभाग में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं.
)
इसके अलावा रात के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 5 से 8 नवंबर के बीच मध्य प्रदेश में मौसम ज़्यादातर शुष्क रहेगा. हालांकि, 9 नवंबर से मौसम फिर बदलेगा, बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
)
भोपाल में अधिकतम तापमान 30.4°C और न्यूनतम 20.8°C, जबकि इंदौर में अधिकतम 30°C और न्यूनतम 22.4°C दर्ज किया गया.
)
मौसम विभाग के अनुसार 5 से 8 नवंबर तक मौसम सामान्य और शुष्क रहेगा. 9 नवंबर से फिर बादल छाने लगेंगे और कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद ठंड बढ़ जाएगी.
)
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अरब सागर पर बना चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता इस बदलाव की मुख्य वजह है. विभाग ने किसानों और यात्रियों को सलाह दी है कि वे अगले कुछ दिनों तक मौसम अपडेट पर नजर रखें, क्योंकि नमी और ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़