Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2718015
photoDetails1mpcg

MP सरकार इस योजना के तहत बेटियों को देगी 55,000 रुपये? जानें कैसे करें अप्लाई

MP Mukhya Mantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश सरकार एमपी की महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाती है जिन्में लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की बहुचर्चित योजनाओं में से एक है. फिलहाल हर तरफ लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त को लेकर सवाल हो रहे हैं जिसे एमपी सरकार की ओर से 16 अप्रैल को लागू करने की बात कही गई है. एमपी सरकार की अन्य योजनाओं की बात की जाए तो मुख्‍यमंत्री कन्‍या व‍िवाह योजना मध्य प्रदेश की आर्थिक रुप से कमजोर बेटियों के लिए वरदान है. इस योजना के तहत मध्‍य प्रदेश सरकार लड़की की शादी के लिए 55,000 रुपये तक की मदद करती है. इसमें नकद राश‍ि, घर की जरूरत का सामान और सामूह‍िक व‍िवाह समारोह में होने वाला खर्च शाम‍िल होता है.

 

महिलाओं के लिए योजनाएं

1/7
महिलाओं के लिए योजनाएं

मध्य प्रदेश सरकार एमपी की हर वर्ग की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है जिनका लाभ महिलाओं तक पहुंचता भी है. प्रदेश में बेट‍ियों की पढ़ाई से लेकर बुजुर्ग मह‍िलाओं को पेंशन देने तक कई तरह की स्‍कीम मह‍िलाओं के कल्‍याण के ल‍िए लागू भी की गई हैं.

 

मुख्‍यमंत्री कन्‍या व‍िवाह योजना

2/7
मुख्‍यमंत्री कन्‍या व‍िवाह योजना

इसी कड़ी में आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की विवाह को पूर्ण रूप से संपन्न करने और सहायता देने के लिए एमपी में मुख्‍यमंत्री कन्‍या व‍िवाह योजना की शुरूआत की गई थी.

 

योजना की शुरुआत

3/7
योजना की शुरुआत

बता दें कि एमपी सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2006 में की थी. जिसके तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है. ताकि उनके माता-पिता पर वित्तीय बोझ न पड़े और बेटियों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ सम्मानजनक तरीके से हो.

 

मुख्‍यमंत्री कन्‍या व‍िवाह योजना की पात्रता

4/7
मुख्‍यमंत्री कन्‍या व‍िवाह योजना की पात्रता

मुख्‍यमंत्री कन्‍या व‍िवाह योजना का लाभ लेने के लिए लड़की मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए. लड़की की उम्र कम से कम 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. तलाकशुदा महिला को अपने तलाक के कागज जमा कराने होंगे. शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ही करनी होगी अलग से शादी करने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके अलावा सरकार द्वारा तय तारीखों में ही शादी करनी होगी.

 

योजना में दिए जाते है ये सामान

5/7
योजना में दिए जाते है ये सामान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री कन्‍या व‍िवाह योजना में (उज्‍ज्‍वला योजना के अंतर्गत) LPG कनैक्शन और चूल्हा, 32 इंच कलर टीवी, पंखा, घड़ी, कुकर, बेड, अलमारी, दुल्हन के कपड़े, डाइनिंग टेबल इत्यादि सरकार की ओर से मुहैया कराया जाता है.

 

योजना में कब करें आवेदन

6/7
योजना में कब करें आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन करने के लिए लड़का और लड़की को सामूहिक विवाह की तय तारीख से 15 दिन पहले आवेदन करना होगा. इसके लिए नगर निगम, सिटी काउंसिल या जिला पंचायत से फॉर्म मिल जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

 

जूरूरी दस्तावेज

7/7
जूरूरी दस्तावेज

फॉर्म भरते समय अपने पास आधार कार्ड,  जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो,  अगर तलाकशुदा है तो तलाक के कागज, लड़की के नाम से सिंगल बैंक खाते की जानकारी, रजिस्टर्ड श्रमिक है तो श्रमिक पंजीयन कार्ड की कॉपी जरूर अपने साथ रखें.

 

;