mp panna district: मध्य प्रदेश में कुल 55 जिलें हैं लेकिन इन 55 जिलों में एक ऐसा जिला भी है जिसे जादुई शहर कहना किसी भी तौर से गलत नहीं माना जाएगा. इस शहर का नाम है पन्ना. पन्ना शहर में रातों-रात लोगों की किस्मत बदल जाती है. अब तक यहां कईयों की लॉटरी भी लग चुकी है. सूरज ढलते दिन चढ़ते लोग मालामाल और लखपकति बन जाते हैं.
)
मध्य प्रदेश का शहर पन्ना एक ऐतिहासिक जगह माना जाता है. इसे लोग कई बार जादुई शहर के नाम से भी बुलाते हैं. चूँकि यहाँ पलक झपकते ही लोगों की किस्मत बदल जाती है, इस वजह से इस शहर को जादुई नगरी भी कहते हैं.
)
पन्ना को मूल रूप से राजगोंड क्षत्रियों ने बसाया था. तब शायद ही किसी को पता होगा कि कभी यह नगरी विश्व भर में हीरों के लिए मशहूर हो जाएगी.
)
पन्ना में तमाम तरह के जेम्स क्वालिटी के हीरे पाए जाते हैं. कई बार खदान में लोगों को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हीरे भी मिले हैं.
)
हालाँकि, इन जेम्स क्वालिटी के हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कराना पड़ता है, लेकिन एक बार इन हीरों की नीलामी होने पर हीरा मिलने वाले को लाखों रुपए मिलते हैं, जिससे न केवल वे लखपति कहलाते हैं, बल्कि पलक झपकते ही उनकी पूरी दुनिया बदल जाती है.
)
पन्ना में तमाम हीरे की खदानें हैं जहाँ लोग कई दशकों से अपना लक आज़मा रहे हैं. किस्मत जब साथ देती है तो खदान में खुदाई के दौरान कई हाई क्वालिटी के चमकदार डायमंड हाथ लगते हैं.
)
पन्ना मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नगर को बुंदेला नरेश छत्रसाल ने औरंगजेब की मृत्यु के बाद इसे अपने राज्य की राजधानी भी बनाया था. यही वजह है कि पन्ना को एक ऐतिहासिक शहर के रूप में भी देखा जाता है.
)
पन्ना न सिर्फ़ अपनी हीरे की खदानों बल्कि मंदिरों के लिए भी दूर-दूर तक जाना जाता है. पन्ना में पद्मावती देवी और बलदेवजी मंदिर बहुत लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि पन्ना को मंदिरों का शहर कहकर भी बुलाया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़