PM Kisan Samman Nidhi 21 kist: भारत के तमाम किसान भाई-बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21 किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21 किस्त 5 नवंबर या फिर इस हफ्ते तक जारी की जा सकती है. पीएम किसान के तहत किसानों को योजना के तहत 6 हजार रूपए तीन किस्त में जारी किए जाते हैं वहीं मध्य प्रदेश के किसानों को इसका दोहरा लाभ मिलता है. ऐसे में एमपी सरकार ने किसानों को सचेत करते हुए इस एक गलती से बचने की अपील की है. क्या है वो गलती जिससे रूक सकता है पीएम किसान सम्मान निधी का पैसा जानिए इस खबर में.
)
मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को इस वक्त पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे का इंतज़ार है. तीन किस्तों में जारी होने वाले इस पैसे को किसानों के कल्याण के लिए जारी किया जाता है.
)
अच्छी बात तो यह है कि मध्य प्रदेश के किसानों को पी.एम. किसान का दोहरा लाभ मिलता है— एक केंद्र की तरफ से, दूसरा राज्य की ओर से. मध्य प्रदेश के किसानों को पी.एम. किसान और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 6-6 हज़ार रुपए जारी किए जाते हैं.
)
इस राशि को 2-2 हज़ार रुपए की तीन किस्तों में किसानों तक मुहैया कराया जाती है. अनुमान है कि 5 तारीख या इस हफ्ते तक पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी की जाएगी. वहीं, पी.एम. किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की गई थी.
)
वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के लाखों किसानों को सचेत करते हुए इस एक गलती से बचने की अपील की है
)
सरकार ने कहा कि यदि कोई भी किसान पराली जलाते हुए पकड़ा गया तो उसे आगामी एक साल तक पी.एम. किसान की एक भी राशि मुहैया नहीं की जाएगी. यानी मुफ़्त में मिलने वाले 6-6 हज़ार से किसान भाई एक साल के लिए वंचित रह जाएँगे.
)
इसके साथ ही, वे समर्थन मूल्य पर अपनी फ़सल नहीं बेच पाएँगे, यानी उनके उत्पादन को MSP पर नहीं ख़रीदा जाएगा.
)
बता दें कि इस वक़्त धान कटाई ज़ोरों पर है. ऐसे में किसान भाई धान कटाई कर खेतों में पराली जलाते हैं जिस पर सरकार सख़्त रुख अपना रही है. पराली जलाने से न केवल पर्यावरण में ख़तरा बढ़ता है, बल्कि सर्दियों के समय साँस संबंधित रोगों में भी इज़ाफ़ा होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़