Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2796174
photoDetails1mpcg

PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब होगी जारी?

PM Kisan 20th Installment: देश में किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना शामिल है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों को 19 किस्त मिल चुकी हैं. लेकिन 20वीं किस्त कब तक आएगी. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

सालाना 6 हजार

1/8
सालाना 6 हजार

मध्य प्रदेश में लगभग 85.60 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसके तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जा रहे हैं. यह राशि हर चार महीने में 2-2 हजार की तीन किस्तें दी जाती हैं. 

 

इन लोगों को मिलता है फायदा

2/8
इन लोगों को मिलता है फायदा

आपको बता दें कि यह पैसा केंद्र सरकार की तरफ से DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. यह लाभ उन किसानों को दिया जाता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं हैं और जो भारत का नागरिक है. 

 

 

3/8

पीएम किसान योजना के मुताबिक, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच भेजी जाती है.

कब आएगी किस्त?

4/8
कब आएगी किस्त?

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 20वीं किस्त जून-जुलाई 2025 के महीने में जारी हो सकती है. 4 महीने के हिसाब से देखा जाए तो 20वीं किस्त का समय जून 2025 में पूरा हो रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जून के अंत तक किस्त जारी की जा सकती है. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

आधार से लिंक कराएं

5/8
आधार से लिंक कराएं

आपको बता दें कि अगली किस्त का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने eKYC, अपनी जमीनों का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक का काम पूरा करा लिया है. इसके अलावा, लाभार्थियों के लिए NPCI डीबीटी ऑप्शन ऑन होना भी जरूरी है. 

 

6/8

अब पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं, किसानों को दिया जाएगा, जिन्होंने Farmer Registry में रजिस्टर्ड कराया हो. किसान Farmer Registry App, पोर्टल या नजदीकी CSC सेंटर से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बिना रजिस्ट्रेशन के योजना का फायदा नहीं मिलेगा.

 

स्टेटस चेक करें

7/8
स्टेटस चेक करें

अगर आपको किसान सम्मान निधि का स्टेटस जानना हो, तो प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद farmer corner पर क्लिक करें,फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.

ऐसे करें चेक

8/8
 ऐसे करें चेक

इसके बाद यहां beneficiary list का ऑप्शन चुनें, फिर उसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा. जिसमें पहले राज्‍य, जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें. सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें. इस प्रक्रिया को पूरी करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.

 

;