Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687514
photoDetails1mpcg

यह सरकारी योजना MP की महिलाओं के लिए वरदान, जानिए कैसे मिलता है फ्री गैस कनेक्शन

PM Ujjwala Yojana: देश की महिलाओं का दर्द समझते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 1 मई 2016 में एक ऐसी योजना शुरू की जिसने आज लगभग 10.33 करोड़ महिलाओं को इससे लाभ पहुंचाया है. देश के अलग-अलग कोने से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी मिल जाएंगे, जिन्हे न सिर्फ फ्री एलपीजी कनेक्शन मिला है बल्कि चूल्हे पर खाना पकाने की झंझट से भी छुटकारा मिला है. आज मध्य प्रदेश की भी कई महिलाएं फ्री एलपीजी कनेक्शन के जरिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मध्य प्रदेश, की लाभार्थी बनी हैं.

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

1/7
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं की जिंदगी को और बेहतर बनाने के लिए कई चर्चित योजनाओं को लागू कर रखा है, जिसमें से एक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भी शामिल है. ये योजना गरीब महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

मुफ्त में गैस कनेक्शन

2/7
मुफ्त में गैस कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से शुरू की गई इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है. इतना ही नहीं पूरे साल महिलाएं एलपीजी गैस का उपयोग कर सके इसके लिए उन्हे सब्सिडी पर गैस सिलेंडर भी दिए जाते हैं. इसके साथ ही कनेक्शन से जुड़ी अन्य जरुरी चीजें खरीदने के लिए 1600 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है.

एमपी की योजनाएं

3/7
एमपी की योजनाएं

एमपी के भी कई जिलों में महिलाएं इस योजना का लाभ लेते दिखाई देती हैं. आपको बता दे कि प्रदेश में महिलाओं की जिंदगी को सुधारने और उन्हे सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मध्य प्रदेश, जैसे योजनाओं का भी बड़ा योगदान रहता है.

नीमच जिले से लाभार्थी महिला

4/7
नीमच जिले से लाभार्थी महिला

हाल ही में मध्य प्रदेश के नीमच जिले के डीकेन नगर में भी इस योजना का लाभ गरीब महिलाओं को मिलते दिखाई दिया. लाभार्थी दलित विधवा महिला विशनी बाई ने पीएम मोदी और एमपी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे पहले चूल्हे पर खाना पकाया करती थी लेकिन अब मुफ्त गैस कनेक्शन से उनके जीवन में बहुत बदलाव हुआ है.

आभार प्रकट

5/7
आभार प्रकट

उन्होने सराकर का  आभार प्रकट करते हुए बताया कि पहले उन्हे चूल्हे पर खाना पकाने के लिए बहुत मेहनत लगती थी कई बार तो उनेक बच्चों को भूखे पेट भी सोना पड़ा है क्योंकि गैस कनेक्शन लेने के लिए उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे लेकिन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मध्य प्रदेश के जरिए उनकी जिंदगी भी आसान हुई है और उनके बच्चे भी खुशी से खाना खाते हैं.

योजना के लिए पात्रता

6/7
योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए, महिला या आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. एक ही घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए. लाभ सिर्फ केवल गरीब महिलाओं को ही मिलेगा. उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए.

योजना के लिए रेजिस्ट्रेशन

7/7
योजना के लिए रेजिस्ट्रेशन

Ujjwala Yojana Registration करने के लिए आप official website www.pmuy.gov.in पर जाकर अपाना रेजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.

;