Rain Alert In MP: मध्य प्रदेश में आज मौसम मिलाजुला रहने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है, जहां भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जिससे वहां के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
मध्य प्रदेश में आज मौसम का दोहरा मिजाज रहेगा. कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है, वहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर यह जानकारी दी है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों तापमान स्थिर है. अधिकतम तापमान में जहां तेजी से गिरावट आई है, वहीं दूसरी ओर बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं. रविवार को कुछ जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.
मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं.
कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इन जिलों में भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और मैहर शामिल हैं.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद कुछ स्थानों पर तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वहीं कई जगहों पर आंधी- तूफान भी आ सकता है.
तापमान की बात करें तो रविवार को ग्वालियर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सीधी में भी 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
गुना में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 39.1 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 40.1 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 40.2 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 39 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 39.7 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 41.5 डिग्री सेल्सियस, सतना में 42.7 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 41 डिग्री सेल्सियस और टीकमगढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़