Rangpanchami 2025: इंदौर में रंगपंचमी पर ऐतिहासिक गेर निकाली गई. करीब तीन किलोमीटर लंबी गेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान लट्ठमार होली और श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बन रही है. कलेक्टर खुद कंट्रोल रूम में मौजूद हैं और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.
रंगपंचमी पर आज इंदौर में ऐतिहासिक गेर निकाली गई. करीब तीन किलोमीटर लंबी गेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान दूर-दूर तक इंदौर की सड़कें रंग-बिरंगी नजर आईं. लोग उत्साह के साथ रंगों से खेल रहे.
आज सुबह 10:30 बजे से राजवाड़ा इलाके में गेर निकाली गई. गेर देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
गेर में देशभक्ति, राधा कृष्ण की रासलीला और कई झांकियां निकाली गईं. गेर में लट्ठमार होली और श्री कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. गेर में 100 फीट तक गुलाल फेंकने वाला वाहन भी शामिल है.
गेर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इंदौर की सड़कें रंग और गुलाल से रंगी हुई हैं. इस पारंपरिक आयोजन में फाग यात्रा में झांकियां भी शामिल की गई हैं. ब्रज की लट्ठमार होली, रासरंग, श्री कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
गेर को देखने के लिए इंदौर में छतें बुक की गई हैं. लोग छतों पर तिरपाल लगाकर गेर का आनंद उठा रहे हैं.
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है. पूरे गेर पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. इंदौर में गेर में कई एनआरआई भी पहुंचे हैं.
कलेक्टर खुद कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इलाके में जगह-जगह सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. दंगाइयों पर नजर रखने के लिए छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़