Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2827186
photoDetails1mpcg

Mango Farming Tips: अब सालभर मिलेंगे ताजे-रसीले आम! सागर के किसान ने उगाई बारहमासी किस्म, जानें तरीका

Barahmasi Mango Farming Tips: बसंत ऋतु में फलों का राजा कहे जाने वाले आम के पेड़ में मौर आना शुरू हो जाते हैं. लेकिन बरसात शुरू होते ही आम का स्वाद बेस्वाद होने लगता है. बाजारों में आम की आवक बंद हो जाती है. वहीं मध्य प्रदेश के सागर जिले में बरसात के सीजन में आम के पेड़ पर मौर नजर आ रहे हैं. आइए इस किस्म के बारे में जानते हैं.

बारहमासी आम

1/6
बारहमासी आम

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में आम की बारहमासी किस्में पाई जाती हैं. इन्हीं में से एक ऐसी किस्म है, जो साल में दो या तीन बार मौर आते हैं. हमेशा लगातार सालभर ताजा आम चखने को मिलते हैं.

सालभर अच्छी कमाई

2/6
सालभर अच्छी कमाई

वहीं मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले युवा किसान आकाश चौरसिया ने अपने फार्म हाउस पर बारहमासी आम के पेड़ लगाए हैं, जिसमें मौर आए हुए हैं. इसके अलावा, इस पेड़ पर फल भी निकलना शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बाहरमासी आम लगाकर सालभर अच्छी कमाई कर सकते हैं और लोगों को 12 महीने आम का स्वाद चखने को मिलता है.

सालभर मिलेंगे आम

3/6
सालभर मिलेंगे आम

किसान ने बताया कि आजकर बाजारों में भी इन बारहमासी आम की किस्में आ रही हैं, जिनमें कटिमोन और थाई मैंगो काफी चलन में बताया जाता है. वहीं कई किसान बारहमासी आम के पेड़ों से ग्राफ्टिंग करके भी बारहमासी आम के पौधे तैयार करते हैं. अगर बात करें, बारहमासी आम की किस्मों की तो सभी किस्मों में साल में दो से तीन बार मौर आती हैं. ऐसे में लगभग साल भर आम के फल आसानी से मिल जाते हैं.

 

आम का प्लाटेंशन

4/6
आम का प्लाटेंशन

वहीं कृषि एक्सपर्ट बताते हैं, कि आम की इस बारहमासी किस्म के फल ज्यादा खट्टे होते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग ताजे आम खाने और आम की चटनी खाने के शौकीन होते हैं. उन लोगों के लिए कोल्ड स्टोरेज से अच्छे बारहमासी आम के पेड़ होते हैं. इसके अलावा, किसान ने कहा एक एकड़ में आम का प्लाटेंशन करते हैं, तो उसमें करीब साढे़ चार सौ पौधे आते हैं और इनसे लगभग 3 से 4 लाख रुपए कमा लेते हैं. 

ग्राफ्टिंग अपनाएं

5/6
ग्राफ्टिंग अपनाएं

वहीं लेयर फार्मिंग के कृषि एक्सपर्ट ने बताया कि इसे बारहमासी आम बोलते हैं, इसमें साल समें दो या तीन बार मौर आते हैं. इसके अलावा, सालभर पेड़ पर आम के फल लगे हुए मिलते हैं. इस समय आम का सीजन खत्म होने वाला है, लेकिन इसमें मौर आना शुरू हुए है और कुछ आम के फल भी दिखने लगे हैं. उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि इसके कारण किसान भाईयों को दाम भी अच्छे मिलते हैं. हम इसकी ग्राफ्टिंग करके इसके पौधे भी तैयार करते हैं.

 

ये फसलें भी उगाएं

6/6
ये फसलें भी उगाएं

वहीं किसान को सलाह देते हुए कहा कि किसान अगर बाहरमासी आम के पेड़ लगाते हैं, तो काफी मुनाफे का सौदा माना जाता है. उसके बीच में किसान भाई बागबानी फसलें भी लगा सकते हैं. इनके बीज में अदरक, हल्दी समेत अन्य फसलें भी उगा सकते हैं, जिससे किसान काफी मुनाफा कमा सकते हैं. 

 

;