Lakha Banjara Lake Sagar: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में एक ऐसी झील है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां एक बंजारे ने अपने बेटे-बहू की बलि दी थी.
सागर जिला की लाखा बंजारा झील अपने अनोखे और विचित्र कहानी के लिए प्रदेश भर में काफी मशहूर है. इस झील के निर्माण की कहानी आपको भी हैरान कर देगी. कहते है कि जितनी गहरी ये झील नहीं है उससे ज्यादा गहरा इस झील का रहस्य है.
दरअसल, इस झील की कहानी दिल्ली के रायसीना हिल्स के मालिक से जुड़ी हुई है. दिल्ली के मालिक का एमपी से कनेक्शन अपने आप में हैरान कर देने वाली बात है. झील को बनवाने के लिए बंजारे ने अपने बेटे और बहू की बलि दी थी.
कहानी की शुरूआत होती है लक्खी शाह बंजारा नाम के एक व्यापारी से जो मध्य एशिया के बहुत बड़े और नामी व्यापारी हुआ करते थे. वे जहां भी जाते अपने टांडा को अपने साथ ले जाया करते थे. टांडा मतलब एक पूरा गांव.
लक्खी बंजारा जहां भी जाते थे अपनी सुविधा के लिए कुएं बावड़ियों, सरायों और तालाब का निर्माण करते जाते थे. इससे उनके अलावा बहुत से लोगों को इसका लाभ मिलता था. तो इसी प्रकार लाखा ने मध्य प्रदेश के सागर में प्रवेश किया और यहां लाखा बंजाार झील का निर्माण करवाया. अब इस निर्माण के पीछे दो लोगों के बलिदान की कहानी छिपी हुई है.
कहा जाता है कि लाखा बंजारे ने सागर में झील के निर्माण कराया. लेकिन इसके निर्माण के बाद से झील में पानी ठहर नहीं रहा था. जिसके लिए लोगों ने कई तरह के उपाए देने शुरू कर दिए. उनमें से एक उपाए आज इस झील का इतिहास बन गया है.
किसी ने उपाय दिया कि जब तक नए निर्माण कार्य में किसी की बलि नहीं दी जाती तब तक वो काम पूरी तरह से पूर्ण नहीं होता. कहा जाता है कि ये बात लक्खी शाह बंजारा के मन में बैठ गई थी जिसके लिए बंजारा ने अपने बेटे और बहू को बलिदान के लिए राजी किया. बेटे और बहू के त्याग के बाद से ये झील पूर्ण रूप से तैयार हुई और झील में पानी ठहरने लगा.
लक्खी शाह बंजारा की बात करें तो वे ना सिर्फ एक बहुत बड़े व्यापारी रहे हैं बल्कि उनका और उनके परिवार का राजा-महाराजा और शासकों से गहरा संबंध रहा है. बताया जाता कि लक्खी शाह के दादा को मुगल बादशाह अकबर ने लाल किले के निर्माण का काम सौंपा था. कहते है कि लाखा बंजारा को एमपी उतने करीब से नहीं जानता जितने अच्छे से दिल्ली की गलियां पहचानती हैं क्योंकि दिल्ली के चार गांव रायसीना, नरेला, बारहखंबा और मालचा इन्हीं के परिवार ने बसाया था.
Disclaimer: यहां बताई गई सभी बातें मीडिया रिपोर्ट्स और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और काल्पनिक चित्रण का ZEEMPCG हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़