Vidhisha News: सुनीता विलियम्स के 9 महीने बाद अंतरिक्ष मिशन से लौटने की खबर पर एमपी के विदिशा में अलग ही खुशी का माहौल है. बताया जाता है कि सुनीता के पूर्वज पहले विदिशा में ही रहते थे जिसकी पुष्टी उन्होनें खुद कई इंटरव्यू में की है.
9 महीने बाद अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन से लौटी सुनीता विलियम्स और उनके साथी की खबरें सुनकर देशभर में खुशी की लहर छाई रही. 5 जून, 2024 को स्टारलाइनर से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी सुनीता को स्पेस में आठ दिन गुजारने के बाद वापस पृथ्वी पर लौटना था. लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से ये आठ दिन का वक्त 9 महीने में तब्दील हो गया.
सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने पर पूरा देश उनपर गर्व कर रहा है, एमपी के लोग तो खुशी से फूले नहीं समा पा रहे. लोगो का कहना है कि प्रदेश की बेटी ने अपने साथ पूरे देश और राज्य का नाम रौशन किया है. आपको बता दे कि सुनीता का एमपी के विदिशा से पारिवारिक संबंध है.
सुनीता के पूर्वज लगभग 112 साल पहले विदिशा से पहले बनारस फिर गुजरात और वहां से अमेरिका पहुंचे हैं. विदिशा से पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने भी इस बात की पुष्टी कर बताया है कि, "करीब 11-12 साल पहले उन्होने सुनीता विलियम्स से मुंबई के ताज होटल में मुलाकात की थी. मुलाकात को दौरान हमने उन्हे बताया कि हम उनके पैतृक शहर विदिशा से आ रहे हैं. इस दौरान सुनीता ने भी कुबूला कि उनके पूर्वज विदिशा से हैं और परदादा विदिशा में रहते थे."
इतना ही नहीं साल 2007 में एक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में, सुनीता विलियम्स ने खुद कहा था कि वे मूल रूप से विदिशा से ताल्लुख रखती हैं. उनका ये बयान उनके और उनके पुर्वजों का विदिशा से जुड़े संभंध को दर्शाता है.
आपको बता दे कि सुनीता विलियम्स का परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के विदिशा से है. सुनीता के पिता जब आठ साल के थे तो उनके दादा और दादी की मृत्यु काशी में हुई थी. जिसके बाद से कुछ साधु उनके पिता और बुआ को विदिशा में छोड़ने के बजाय, गुजरात ले गए. इस दौरान गुजरात के एक अमीर व्यपारी ने सुनीता के पिता और बुआ को गोद ले लिया जिसके बाद वे लोग बॉम्बे चले गए. सुनीता के पिता ने फिर बॉम्बे से अमेरिका का सफर तय किया जहां सुनीता विलियम्स ने जन्म लिया है.
बता दे कि विदिशा में कई महान व्यक्तित्व के लोगों ने जन्म लिया है जो अपने कुशलता और कौशल से शहर को एक अलग पहचान दिलाते हैं. इनके इसी विवेके की वजह से आज एमपी का हर इंसान गौरव करता है.
विदिशा को पहले से ही नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की वजह से जाना जाता है खास बात तो ये है कि जिस गली में सत्यार्थी जी का निवास था, वहीं सुनीता विलियम्स के पूर्वज भी रहा करते थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़