Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते कई जिलों में ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. शनिवार को रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. मंडला में 10.2 डिग्री सेल्सियस और पचमढ़ी में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. हालांकि रात में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. अगले दो-तीन दिन में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे धूप तीखी हो सकती है.
मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ गया है. शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन रात में हल्की ठंडक बनी रहेगी.
तापमान की बात करें तो मंडला में सबसे कम 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. नर्मदापुरम में दिन का सबसे अधिक तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि रात में हल्की ठंड का अहसास बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कोई मौसमी सिस्टम एक्टिव नहीं है. हवा की दिशा अभी पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी बनी हुई है. रविवार से हिमालय क्षेत्र में नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. जिससे दो-तीन दिन तक तापमान में कुछ बढ़ोतरी की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. रविवार को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे दिन-रात गर्मी महसूस होगी. फिलहाल बादल छाने और बारिश की संभावना नहीं है.
हालांकि 15 मार्च के बाद गर्मी और बढ़ सकती है. फिलहाल बारिश की संभावना है, लेकिन तीसरे या चौथे हफ्ते में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आने से हवा की दिशा बदलकर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी होने के आसार है. इससे दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे धूप तीखी होने लगेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़