Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2797690
photoDetails1mpcg

MP के इन रेलवे स्टेशनों के नाम हैं बेहद मजेदार, सुनते ही हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप!

MP Funniest Railway Station Name: मध्य प्रदेश को यूं ही अजब-गजब नहीं कहा जाता, यहां आपको कई अलग-अलग चीजें देखने को मिलती हैं. इन्हीं में से एक है एमपी के कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम. जी हां, कुछ नाम तो ऐसे हैं जो आपके सिर के ऊपर से निकल जाते हैं. आपने सोशल मीडिया पर भी ऐसे अजीबोगरीब नाम वाले गांव देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के अजीबोगरीब नाम वाले स्टेशनों के बारे में बताएंगे. इन नामों को सुनकर आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे कि आखिर ऐसे नाम कौन रखता है!

अतरंगी नाम वाले रेलवे स्टेशन

1/7
अतरंगी नाम वाले रेलवे स्टेशन

इंस्टाग्राम पर रील देखते वक्त आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिनमें देश के कोने-कोने से लोग अजीबो-गरीब नाम वाले गांवों के बारे में पोस्ट या शूट करते हैं लेकिन कभी अतरंगी नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में सुना है?

एमपी में तुर्की नाम का स्टेशन

2/7
एमपी में तुर्की नाम का स्टेशन

मान लीजिए अगर आपसे कोई कहे कि मैं तुर्की जा रहा हूं. एक पल को आप ये समझेंगे कि सामने वाला व्यक्ति तुर्की यानी दूसरे देश जा रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है, एक तुर्की नाम का स्टेशन अपने मध्य प्रदेश में भी मौजूद है.

 

अजीबो-गरीब नाम वाले स्टेशन

3/7
अजीबो-गरीब नाम वाले स्टेशन

ये कोई बनी-बनाई बात नहीं बल्कि हकीकत है. तुर्की नाम का एक रेलवे स्टेशन आपको मध्य प्रदेश में मिल जाएगा. सिर्फ तुर्की ही नहीं बल्कि करैला, गुर्रा, रोटी, फंदा, कड़कबेल, शनिचरा, बिजुरी जैसे अटपटे नाम के रेलवे स्टेशन भी एमपी में देखे जा सकते हैं.

कहां है ऐसे अजीब नाम वाले स्टेशन

4/7
कहां है ऐसे अजीब नाम वाले स्टेशन

ये स्टेशन आपको एमपी के पश्चिम मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे जैसे अलग-अलग ज़ोन में दिख जाएंगे. जो लोग नियमित इन जोन में यात्रा करते हैं वे इन स्टेशनों से अक्सर ही रुबरु होते होंगे.

तुर्की नाम वाला स्टेशन कहा है?

5/7
तुर्की नाम वाला स्टेशन कहा है?

तुर्की रेलवे स्टेशन की बात करें तो ये पश्चिम मध्य रेलवे जोन में आता है और सतना से जबलपुर वाले रूट पर करीब 95 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में अगर आपका दोस्त आपसे कहता है कि मैं तुर्की जा रहा हूं तो उससे कौन से वाले तुर्की के बारे में जरूर पूछिएगा.

रोटी और सहेली नाम के स्टेशन

6/7
रोटी और सहेली नाम के स्टेशन

वहीं रोटी और सहेली नाम के स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे जोन में पड़ते हैं. इसी तरह छुलहा और चांदनी रेलवे स्टेशन भी मध्य प्रदेश का हिस्सा है. छुलहा स्टेशन अमरकंटक के पास है तो वहीं चांदनी रेलवे स्टेशन बुरहानपुर जिले में मौजूद है. इसी प्रकार भोपाल में फंदा और अनूपपुर में बिजुरी स्टेशन मौजूद है.

 

उज्जैन ग्वालियर में भी अटपटे नाम के स्टेशन

7/7
उज्जैन ग्वालियर में भी अटपटे नाम के स्टेशन

उज्जैन के पास रतलाम मंडल में आपको कड़छा स्टेशन दिख जाएगा तो वहीं सिंगरौली में करैला नाम का सिर्फ एक प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन है. नरसिंहपुर जिले में करकबेल रेलवे स्टेशन, सागर जिले में करोंदा रेलवे स्टेशन वहीं ग्वालियर-मुरैना रेलवे लाइन पर शनिचरा नाम का स्टेशन है.

source: tv9

;