MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है, जहां वर्तमान में सक्रिय दो मौसमी सिस्टमों के कारण कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की स्थिति बनी रहेगी.
मध्य प्रदेश में दो मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके चलते कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी, जिसके चलते तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और एक अन्य चक्रवाती सर्कुलेशन के प्रभाव से 13 मई तक राज्य के विभिन्न भागों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ते रहेंगे. इस मौसम परिवर्तन के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 40 से ज्यादा जिलों के लिए आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है, यह भी अनुमान है कि मौसम की यह स्थिति 13 मई तक बनी रह सकती है, जिसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में आंधी, हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन और अन्य जिले शामिल हैं.
इससे पहले शनिवार को भी प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा. ग्वालियर और मंडला में शाम को बारिश हुई. डिंडोरी में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे तापमान 31 डिग्री पर पहुंच गया.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से प्रदेश में मौसम बदला है. रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहा और 13 मई तक यही स्थिति रहने की संभावना है.
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि इस बार मानसून चार दिन पहले यानी 27 मई तक देश में प्रवेश कर जाएगा. इस पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 15 से 18 दिनों के भीतर मानसून के पहुंचने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़