Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2690616
photoDetails1mpcg

मध्यप्रदेश में अब चढ़ेगा पारा, थमेगा बारिश और ओले का दौर, इस दिन से सताएगी गर्मी

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार 23 मार्च से प्रदेश में ओलावृष्टि और आंधी का दौर थम जाएगा. वहीं अगले तीन दिनों में पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. क्योंकि 25-26 मार्च से प्रदेश में नया मौसमी सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा जिससे मौसम में बदलाव आएगा.

 

1/7

मध्य प्रदेश में बारिश और ओले का दौर अब थम जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक 25 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते अगले तीन दिन में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ सकता है.

 

2/7

25-26 मार्च से प्रदेश में नया मौसमी सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जो मौसम में बदलाव लाएगा. इस दौरान बारिश और आंधी की संभावना कम रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी.

 

3/7

रविवार को मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश की चेतावनी नहीं है. यह बदलाव राज्य में सामान्य मौसम का संकेत देता है, लेकिन पारे में बढ़ोतरी का असर रहेगा.

 

4/7

शनिवार को जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर और शहडोल में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी. जबकि अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट था. 

 

5/7

वहीं इससे पहले शुक्रवार 21 मार्च को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.

 

6/7

मौसम विभाग के अनुसार मार्च के आखिरी दिनों में राज्य में लू चलने की संभावना है. अप्रैल और मई में गर्मी का असर और भी ज्यादा रहेगा. दूसरी ओर बीते दिन हुई कहीं कहीं बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. रबी की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है.

 

7/7

मौसम विभाग के अनुसार अभी एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में जम्मू में मौजूद है. राजस्थान और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश की तरफ हवा के ऊपरी हिस्से में दो चक्रवात बने हुए हैं. जिसके कारण मौसम पूरी तरह बदल गया है. मार्च के अंत में 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश में फिर गर्मी का असर देखने को मिलेगा. कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है.

 

 

;