Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मार्च के दूसरे सप्ताह में गर्मी का असर देखने को मिला है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने लगा है. वहीं सोमवार को रतलाम में यह 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि रातें ठंडी बनी हुई हैं, खासकर पश्चिमी जिलों में. पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा नहीं रहा है, लेकिन तापमान तेजी से बढ़ रहा है.
मध्य प्रदेश में मार्च के दूसरे हफ्ते में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को रतलाम में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में तापमान बढ़ा है, वहीं रातें सर्द बनी हुई हैं. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है.
भोपाल और इंदौर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन में अभी भी गर्मी और रातें अभी भी ठंडी हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन में तापमान और बढ़ेगा.
सोमवार को रतलाम सबसे गर्म स्थान रहा. जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि राजधानी भोपाल और इंदौर जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
तापमान की बात करें तो भोपाल में 35.4 डिग्री, इंदौर में 35.6, ग्वालियर में 34.5 और जबलपुर में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो भोपाल में यह 21.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 21.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 15.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान में भले ही बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन रात के तापमान में बड़ी बढ़ोतरी नहीं हुई है. कुछ जिलों की रातें अभी भी सर्द हैं.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़