Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड की विदाई हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की दिशा बदल रही है, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि होली तक रातें ठंडी रहेंगी. होली के बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा और कई जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में रतलाम सबसे गर्म रहा जहां पारा 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.
मध्य प्रदेश में होली तक ठंड का असर बना रहेगा, इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी. 9 मार्च को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा बदल गई, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से आने वाली हवाएं भी धीमी पड़ गई हैं, जिसके कारण माना जा रहा है कि हल्की ठंड का यह दौर होली तक जारी रहेगा, जिसके बाद दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी.
अगले 48 घंटे तक रात में हल्की ठंड का अहसास होगा, लेकिन दिन में तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार रतलाम, नर्मदापुरम समेत अन्य जिलों में पारा चढ़ने के साथ ही दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है.
मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद मौसम में और बदलाव हो सकता है, कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छा सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की दिशा बदलकर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हो रही है. इसके कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में और बढ़ोतरी होगी.
अगले 48 घंटों तक रात में हल्की ठंड का अहसास बना रहेगा. होली के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. साथ गर्मी तेवर दिखाना शुरू कर देगी.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़