Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2753746
photoDetails1mpcg

MP में अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, सागर-रीवा समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश! अलर्ट जारी

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है. रविवार को भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश और हवाएं चलीं. अशोकनगर में ओले गिरे, जबकि मंदसौर और खरगोन में टीन शेड उड़ गए. मौसम विभाग ने आज अगले कुछ घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां जानें अपने शहर का हाल.

 

मौसम ने ली करवट

1/7
मौसम ने ली करवट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान विदिशा, सागर, पन्ना समेत 18 जिलों में बिजली गिरने और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

 

14 मई से बढ़ सकता है तापमान

2/7
14 मई से बढ़ सकता है तापमान

अनुमान है कि 12-13 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी तथा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, 14-15 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

 

अगले कुछ घंटों के दौरान यहां हो सकती है बारिश

3/7
अगले कुछ घंटों के दौरान यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान विदिशा, सागर, पन्ना, रायसेन, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम, बैतूल, कटनी, सतना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

 

बारिश/आंधी की संभावना

4/7
 बारिश/आंधी की संभावना

इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन-ग्वालियर समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश/आंधी की संभावना है.

 

यहां देखें तापमान

5/7
यहां देखें तापमान

तापमान की बात करें तो खजुराहो में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

 

बड़े शहरों का तापमान

6/7
बड़े शहरों का तापमान

वहीं भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर में 35.9 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 

 

क्यों बदला मौसम

7/7
क्यों बदला मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि अभी कुछ सिस्टम सक्रिय हैं. इसके चलते प्रदेश में मौसम बदला है. 14 मई तक हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी. हालांकि इसके बाद गर्मी का असर बढ़ सकता है.

 

;