MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है. रविवार को भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश और हवाएं चलीं. अशोकनगर में ओले गिरे, जबकि मंदसौर और खरगोन में टीन शेड उड़ गए. मौसम विभाग ने आज अगले कुछ घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां जानें अपने शहर का हाल.
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान विदिशा, सागर, पन्ना समेत 18 जिलों में बिजली गिरने और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अनुमान है कि 12-13 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी तथा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, 14-15 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान विदिशा, सागर, पन्ना, रायसेन, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम, बैतूल, कटनी, सतना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन-ग्वालियर समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश/आंधी की संभावना है.
तापमान की बात करें तो खजुराहो में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वहीं भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर में 35.9 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने बताया कि अभी कुछ सिस्टम सक्रिय हैं. इसके चलते प्रदेश में मौसम बदला है. 14 मई तक हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी. हालांकि इसके बाद गर्मी का असर बढ़ सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़