Iconic Bridge on Narmada River-मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी को जीवनदायिनी कहा जाता है. प्रदेश के 16 जिलों से गुजरने वाली नर्मदा नदी देश के दिल का दिल कही जाती है. अब इसी नर्मदा नदी पर केंद्र सरकार आईकॉनिक ब्रिज का निर्माण करने जा रही है. इस प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार करोड़ो रुपए खर्च करेगी.
मध्यप्रदेश के ओंकारेश्कर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने नर्मदा नदी पर करोड़ो रुपए की लागत से विश्वस्तरीय आईकॉनिक ब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद विभाग तैयारी में जुट गया है.
ओंकारेश्वर में बनने वाले इस आईकॉनिक ब्रिज का निर्माणकार्य पूरा होने के बाद प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही प्रदेश के लोगों के लिए यह ब्रिज रोजगार के नए दरवाजे भी खोलने का काम करेगा.
बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों नर्मदा नदी पर विश्व स्तरीय आईकॉनिक ब्रिज बनाने की घोषणा की थी. इस ब्रिज के अलावा प्रदेश में पांच ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा.
इस ब्रिज के अलावा प्रदेश में 1200 करोड़ की लागत से 6 रोप बनाने हेतु भी मंजूरी मिल गई है. केंद्र सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं.
नर्मदा नदी पर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बनने वाले आइकॉनिक ब्रिज में सनातन धर्म की झलक दिखाई देगी. इसके लिए देश के बेस्ट कंसल्टेंट्स की मदद ली जाएगी
धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण शहर है. यहां भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और हिंदू धर्म में एक प्रमुख तीर्थस्थल है. बता दें कि यह द्वीप ऊँ के आकार में है, जिससे इसका नाम ओंकारेश्वर पड़ा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़